ओषधि निरीक्षक जमरे को तुरंत निलंबित करे,,, दूषित मावे वाले दुकानदार पर कार्यवाही नही कर पाया जमरे जिम रहा होगा ?

दूषित मावा की अफरा तफरी में संदिग्ध औषध निरिक्षक जमरे का तत्काल निलंबन हो-भाटी


मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि मंदसौर में पिछले दिनों तहसीलदार एवं खाद्य एवं औषध निरिक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुये अनेक थोक मावा विक्रेताओ के यहा कार्यवाही की गयी थी। इस कार्यवाही के दौरान दूषित मावे के सेपल लेेने की कार्यवाही करते हुये प्रथम दृष्टया दूषित मावा को सीलबंद करने की कार्यवाही की गयी थी किन्तु इस कार्यवाही के उपरांत लगातार जांच की प्रतिक्षा की बात करना और उसके बाद दूषित मावा औधोगिक क्षेत्र के आसपास मिलना अपना आप में खादय एवं औषध विभाग की कार्यप्रणाली को उजागर करता है जिसे देखते हुये तत्काल कलेक्टर श्री मनोज पुष्प को पुरे मामले में खाद्य निरिक्षक श्री जमरे को निलंबित किया जाना चाहिये।


       श्री भाटी ने बताया कि जांच दल द्वारा मावे के सेपल लेने के दौरान निश्चित रूप से मावा विक्रेताओं के गोदाम सील करने की प्रक्रिया में कोताही बरती गयी जिसका परिणाम यह हुआ कि जग्गाखेडी कोल्ड स्टोरेज के आसपास खुले नालो में अत्यधिक दूषित मावा फेका गया, इसके साथ ही दूषित मावे के लिये गये सेपल भी संदेह के घेरे में है। इस पुरे मामले में मावे की अफरा-तफरी की गयी जिसकी जांच आला अधिकारियो द्वारा की जाना चाहिये। उन्होनें जिला कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से तत्काल खादय एवं औषध निरिक्षक श्री जमरे की संदिग्ध भूमिका को देखते हुये उन्हें निलंबित कर पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिये।


 


Popular posts
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image
कोरिना का कहर दुनिया में ५३ देशो में ३ हजार ३३६ भारतीय इस वायरस से संक्रमित पाए गए...?
रचना गर्ग जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सीमा बैरागी
Image