योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
निमच दिनेश शर्मा -----संवाददाता
नीमच।करो योग रहो निरोग इसी संदेश के साथ इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच कैंट की सदस्यों द्वारा घर पर ही योग करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया है इस महामारी से बचने के लिए सबसे उत्तम उपाय योग प्राणायाम कीजिए गर्म पानी पीजिए और अपने आप को स्वस्थ रखें इनरव्हील क्लब की सभी सदस्यों ने यही संदेश सभी को देना चाहती हैं यह जानकारी सचिव अर्चना तिवारी द्वारा दी गई