सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के इशारे पर पुलिस द्वारा अजा वर्ग के विनोद मेहर को किया जा रहा है परेशान

सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के इशारे पर पुलिस द्वारा अजा वर्ग के विनोद मेहर को किया जा रहा है परेशान


 मंदसौर ।सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गोरधनपुरा निवासी विनोद मेहर अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के इशारों पर सुवासरा पुलिस द्वारा लगातार कई दिनों से परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसको लेकर दिनांक 2 जून को दोपहर 1 बजे अनुसूचित जाति वर्ग परिषद पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात कर फरियादी विनोद मेहर को जबरन पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान नहीं करते हुए उसके साथ न्याय किया जाए ,जिसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।


 ज्ञापन में बताया गया कि विनोद मैहर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है और वह सोशल मीडिया आईटी सेल का पदाधिकारी भी है ।जो कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करता है ।इसको लेकर पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के द्वारा सुवासरा पुलिस के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के विनोद मेहर पर दबाव बनाकर आए दिन पुलिस के माध्यम से परेशान किया जा रहा है। कहां जाता है की तू पूर्व विधायक के खिलाफ क्यों पोस्ट कर रहा है। क्या तुझे पता नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। लगातार सुवासरा पुलिस द्वारा विनोद मेहर की दुकान पर उसकी तलाश करते हुए बार-बार परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस की प्रताड़ना से विनोद मेहर मानसिक रूप से बहुत ही परेशान हो चुका है ।पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी से अनुसूचित जाति वर्ग के साथ समाजजनों के प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश बलाई समाज महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची, प्रदेश प्रवक्ता सावन मकवाना पालिया मारु,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नीलम वीरवाल, धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री किशोर गोयल, मंदसौर समाज के शहर अध्यक्ष श्री रामचंद्र मालवीय गांधीनगर मंदसौर ,सीतामऊ तहसील अध्यक्ष पंकज कटारिया झलारा, मंदसौर तहसील अध्यक्ष सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी ,अनुसूचित जाति परिषद के उपाध्यक्ष राजाराम सोलंकी मनासा खुर्द, सीतामऊ युवा नेता यशवंत हीरोकी, विष्णु वाल्मीकि आदि ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर पहुंचकर एक ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति वर्ग के विनोद मेहर को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को विनोद मेहर सुवासरा को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


अशोक खिंची


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image