शासन के गेहूँ चना खरीदी मेे मनासा हजारो टन गेहूँ चना हूआ गिला
नीमच शासन द्वारा खरीदी केंद्रो पर हजारो टन माल अचानक आई बरीस मे हुआ गिला केई केंद्रो सोसायटी प्रबंधन केंद्र प्रभारी द्वारा कोई इतनी व्यवस्था नही कर पाये हां बस सभी केंद्र जमकर जजुर किसानो से अवेध तरिके से तोल पर्ची टेक्टर नम्बर को लकर तुलाइ के नाम पर तो सम्पलो के नाम कि सिकायतो के बावजूद अधिकारी कमर्मचारीयो कि मिली भगत मे शिकायतो को ठंडे बस्ते मे डाल कर किसी पर कोई कार्यवाही नही कि उल्टा मामले को दबाने को लेकर गलिया निकालते हुऐ दिखे सुत्रो मिली जान कारी के अनुसार मनासा मंडी खरीदी मे जिस तरीके से मिली भगत मे जो शासन को चुना लगया जा रहा वहा बिलकुल अजिब है! किसानो से सैम्पल व तुलाई मे 200 से 500 ग्राम अधिक लेकर शाम को अंधेरा होते ही केंद्र पर जो काम करने वाले सभी कट्टो मेसे बम्बा लगा कर रोजाना करीब कम से कम माल मे भी 50 किलो तक निकाल कर जिस किसान के तुलाई मे पांच किलो से 10 किलो कम पडने पर नगदी लेकर कट्टो से निकाला माल बैचा जाता कई बार देखे गऐ और जब 1500 कट्टो कि चोरी के लिए रोके गऐ चने अचान बारीस मे हुऐ गिले जब गिले हुऐ माल के बारे मे अधिकारोयो को फोन लगाया तो एसडीओ जगदिश कुमावत ने बतया की कोई माल गिला नही हूआ अगर गिला भी हूआ होतो हमारी केवल खरीदी करके औनलाई जमा करवा दिया जाता है! जिसमे ट्रांसपोर्ट की है! जो खाद्यआपुर्ती विभाग कि जिम्मेदारी है कुल मिला कर सब गोलमोल एक दुसरे को जिम्मेदार बता कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडता दिखे