ब्रेकिंग न्यूज़ कनघट्टी। मंदसौर शहर के मल्हारगढ़ तहसील के कनघट्टी गांव में सरपंच को ग्रामीण द्वारा रिश्वत ना देना पड़ा भारी गांव के रामेश्वर जी ने बताया कि मेरा आवास योजना में मकान बना हुआ है जो छह-सात महीने पहले ही बनाया गया है जिसका शासन द्वारा पट्टा भी मेरे पास है और बिजली का लाइट बिल भी है सरपंच साहब को आवास योजना के मकान के लिए मैंने ₹10000 पहले दे चुका हूं फिर सरपंच साहब का लड़का मनीष मेरे पास आकर बोलता है कि ₹20000 और दे वरना तेरे इस मकान को भी तोड़ दूंगा और ज्यादा किसी को बताया तो तुझे जान से भी मार दूंगा ऐसी धमकी सरपंच के लड़के द्वारा दी गई और सरपंच के लड़के के इशारे पर रामेश्वर जी की मकान के ऊपर बनी गैलरी को भी तुड़वा दिया गया और शौचालय को भी तुड़वा दिया गया जिससे पीड़ित भय भित है जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी घर घर में शौचालय बनवा रहे हैं ऐसे में सरपंच द्वारा अपनी दबंग ता दिखाते हुए शौचालय को ही तुड़वा दिया रिश्वत के बाकी के पैसे ना मिलने से आग बबूला होकर गरीब लाचार पर टूट पड़ा और उसका शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और रास्ता भी उसका नहीं है और उसको धमकी भी दी जा रही है कि तेरा मकान भी तुड़वा दूंगा इस पर फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराई थी लेकिन उसके रसूख के आगे कुछ कार्रवाई नहीं हुई और शौचालय और गैलरी से भी हाथ धोना पड़ा अगर रिश्वत के पैसे ₹20000 और नहीं दिए तो क्या गांव के सरपंच इस तरह गरीब लोगों पर अपना अत्याचार करते रहेंगे और गरीब लोगों को लूटने का काम करते रहेंगे इन पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है कहीं गांव में लोगों की आवाज दब जाती है और भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्टाचारी करते रहते हैं बहुत कम लोग अपनी आवाज उठा पाते हैं ऐसे भ्रष्टाचारियों पर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए और जो भी सरपंच के सहयोगी है उनको सजा मिलनी चाहिए वह पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए और उसका मुआवजा राशि जो शौचालय क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी सरपंच से भरपाई करवानी चाहिए और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कानून की कड़ी कार्रवाई होना चाहिए जिससे कि आमजन को राहत मिल सके हैं उच्चाधिकारियों ध्यान देते हुए ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाना चाहिए ऐसे में महिला ने बताया कि अगर कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी उसके बच्चे भी मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं ऐसे में दोनों पति पत्नी वहां पर रहते हैं जिससे उनकी जान को खतरा है तो तुरंत इस मामले में जिला प्रशासन को मजदूर परिवार का सहयोग करना चाहिए l
गरीब का आशियाना तोड़ने के बाद ,,,,,सरपंच प्रतिनिधि संघ कार्यलय और विधायक जगदीश देवड़ा के चक्कर काट रहा ,,,,बिना नोटिश दिए pm आवास गिराने का अधिकार सरपंच प्रतिनिधि को किसने दिया ?