नीमच,दिनेश शर्मा।पर्यावरण मित्र संस्था का सप्ताहिक अभियान ग्रीन बेल्ट पार्ट 2 मैं सुबह 6:30 से 7:30 तक चलाया गया अभी लॉक डाउन होने की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित चल रहा था कल हमने पार्ट 2 बगीचे में पौधों में पानी पिलाया पौधे लगाए पौधों की क्यारियां बनाई संस्था के सभी सदस्यों ने गाजर घास ओ खाड़ी पेड़ लगाना धर्म हमारा उसे बचाना कर्म हमारा उद्देश्यको लेकर संस्था के सभी सदस्यों ने श्रमदान किया इस अवसर पर नवीन जी अग्रवाल जगदीश जी शर्मा किशोरजी बागड़ी राजकुमार सिन्हा एस एस चौधरी जी रमेश जी मोरे हिमांशु नागदा पर्यावरण मित्र संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती रितु नागदा राकेश जी वर्मा ने श्रमदान किया इस अवसर पर श्रीमती नागदा ने कहा हमेंविश्व योग दिवस के अवसर पर प्रतिदिन योगा करना चाहिए अपने को स्वस्थ रखना चाहिए कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है हमें सुबह गुनगुना पानी पीना चाहिए हम स्वयं योगा करें और दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि आज पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मनाता हैग्रहण होने की वजह से हमने 7:30 के बाद आधे घंटे तक सभी संकल्प संस्था के सदस्यों ने योगा किया
पर्यावरण मित्र संस्था का सप्ताहिक अभियान ग्रीन बेल्ट
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail