प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट मंन्दसौर 08889179492
मप्र के मन्दसौर जिले में कोरिना वायरस के समय आम लोगो जन्म मृतु की चिंताएं हो रही थी ,,,लेकिन कुछ भर्स्ट अधिकारी अपनी जेबो को नोटो से भरने में लगे थे लॉक डाउन के समय कुछ शासन के कारिंदे अपनी जवाबदारी को भूलकर फर्जी बिल पास करवा रहे थे विधायक ने शिकायत मुख्य्मंत्री को की गई निपट गई फ़ाइल
जिसके पास एक भी बस नही उसको 34 बसों का मालिक बनाया
एक औऱ उसको भी 15 बसों का मालिक बनाया
पकड़ में जब आया एक ही खाते में दोनो के रुपये निकालने की तैयारी चल रही थी
दूसरी ओर गरोठ विधानसभा के विधायक ,,,,को भी शिकायत मिली ,,,काम समाज सेवियों ने किया और ये फर्जी बिल लगा रहे
विधायक देवीलाल धाकड़ ने मुख्य्मंत्री शिवराज जी को rto अधिकारी के घ्यान की बात बताई ,,,जाँच हुई छोटा अधिकारी निलंबित घ्यान बाटने वालो को सिर्फ शोकाज नोटिस मिला ।
मंदसौर उक्त समाचार के अनुसार विगत दिनों कोरिना महामारी के समय ,,,लॉक डाउन लगने की वजह से प्रवासी मजदूरों को एक इस्थान से दूसरे इस्थान पर लाने ले जाने के लिए बसे लगाई थी जिनके डीजल बसों का किराया भाड़ा शासन वहन कर रहा था लेकिन गरोठ भानपुरा क्षेत्र में समाज सेवियों द्वारा बसों के डीजल की व्यवस्था कर प्रवासियो को एक इस्थान से दूसरे इस्थान भेजा गया ,,,,,,,,,
लेकिन आरटीओ विभाग के अधिकारी घ्यनेद्र वैश्य की संघान में लेते हुए लिपिक रसमचन्द्र राव शिंदे ने एक rto विभाग के एजेन्ट ललित 34और mandaliya 15 को 49 मोटरों का मालिक बनाया गया और बिल भी एक ही खाता में पास करवा लिए ,,,,,जब इस बात की शिकायत गरोठ विधानसभा के विधायक देवीलाल धाकड़ को की गई उनके संघान में आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताई मुख्य्मंत्री ने dm को जांच के आदेश देकर उचित कर्यवाही की जाने को कहा ।
जांच पुर्ड होने के बाद आज 16 जून 20 को कलेकटर मनोज पुष्प द्वारा आरटीओ अधिकारी घ्यनेद्र वैश्य को शोकाज नोटिस और लिपिक रामचन्द्र राव शिंदे को निलंबित कर के कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया गया ।