पंचायत सचिव निलंबित
मंदसौर। ग्राम पंचायत संजीत के सचिव मुकेश जैन को निलंबित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने २९ मई को पंचायत का निरीक्षण किया था। इस दौरान सचिव की लापरवाही सामने आकर कई कार्य पेडिंग होने की बात सामने आई। इसके बाद सचिव मुकेश जैन को निलंबित किया गया है। उनकी जगह लालसिंह डांगी को पंचायत सचिव का भार सौंपा गया है।