नीमच जिले में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
नीमच(निप्र)। नीमच जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है। राहत आयुक्त मप्र शासन भोपाल द्वारा जारी अलर्ट के दौरान बताया गया कि लगभग 64.5 मिमि या इससे कही अधिक वर्षा होने की संभावना है। कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों में बताया कि जिले में अतिवृष्टि होने की स्थिति में बाढ राहत के लिए ऐहतियातन इंजाम सुनिश्चत करें इस अवधि में रपटो या पुलों पर बाढ के पानी आने की स्थिति में आगवामन प्रतिबंधित करने एचवं बेरिकेट्स लगाने के आवश्यक निर्देश दिए।
नीमच जिले में 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail