prakash sharma ki riport mandsur 08889179492
बजट में प्रावधान की बजाय नपा धरातल पर कार्ययोजना लाये-श्री शेख
पूर्व में स्वीकृत कार्यो पर आज दिन तक नही हुआ अमल
मंदसौर। नगर पालिका परिषद के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये प्रस्तुत बजट पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख ने परिषद बैठक में विभिन्न विषयो को प्रमुखता से उठाते हुये नपा द्वारा प्रस्तुत बजट में मात्र आंकडो की दृष्टी से उल्लेख करने की बजाय धरातल पर कार्य करने पर बल दिया। उन्होनें प्रस्तुत बजट में विभिन्न विकास कार्यो एवं योजनाओ की स्वीकृति के बावजुद कार्य शुरू नही होने या फिर कार्य नही करने का आरोप वर्तमान नपाध्यक्ष पर लगाते हुये नगर के विकास को अवरूध्द करने का आरोप लगाया है। बजट बैठक में विवादित नामांतरण, अवैध गुमटियो, पंप हाउस एवं डामरीकरण कार्य में लेटलतीफी सहित अनेक मामलो में नपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को जनविरोधी एवं नगर विकास के लिये घातक बताया।
पीआईसी में किये नियम विरूध्द नामांतरण- श्री शेख ने पिछले दिनों नपाध्यक्ष एवं सभापतियो द्वारा कलेक्टर न्यायालय में धारा 323 के तहत प्रकरण विचाराथीन होेने के बावजुद अनेक विवादित नामांतरण करने का आरोप बजट बैठक में लगाया। उन्होनें कहा कि पीआईसी में ऐसी भूमियो एवं काॅलोनियो के नामांतरण कर दिये है जो विवादित है जिससे नपा की कार्यप्रणाली सवालो के घेरे में है।
नगर की सौन्दर्यता की बात बेमानी, फिर से लगवायी गुमटिया- श्री शेख ने मंदसौर नगर के विभिन्न चैराहो के सुंदर बनाने की कार्ययोजना पर सवाल उठाते हुये कहा कि एक तरफ अध्यक्ष द्वारा नगर के प्रमुख चैराहो को सुंदर बनाने के लिये बजट में उल्लेख कर रहे है वही दुसरी ओर उनके अध्यक्ष बनते ही अनेक चैराहो पर अवैध गुमटी लग गयी है। गुमटी कारोबारी नगर की सुंदरता बर्बाद कर रहे है जिसे अध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है।
तीन माह के पेयजल एवं संपत्तिकर पर सरचार्ज माफी पर कार्य नही हुआ- पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने लोकडाउन के कारण खस्ताहाल हुई आम नागरिको की आर्थिक स्थिति के बावजुद नपा द्वारा तीन माह के पेयजल माफ नही किये एवं संपत्तिकर में सरचार्ज माफ नही करने का मामला भी प्रमुखता से रखा। उन्होनेे कहा कि अगर नपा को यह अधिकार नही है तो इसका प्रस्ताव बनाकर मध्यप्रदेष शासन के नगरिय प्रशासन विभाग को भेजना था किन्तु नपा ने आम नागरिको के हितो से अनदेखी करते हुये सिर्फ निजी स्वार्थ पर ध्यान केन्द्रीत कर रखा है।
पंप हाउस की स्वीकृति के बावजुद समय पर कार्य प्रारंभ नही किया- परिषद की बैठक में श्री शेख ने धानमंडी एवं मंदसौर नगर के लिये महत्वपूर्ण पंप हाउस के निर्माण कार्य को समय पर शुरू नही करने का मामला भी प्रमुखता से उठाया। उन्होनें कहा कि हमारी परिषद ने तत्काल पम्प हाउस के निर्माण हेतु प्राकक्लन तैयार करवाया और टीएस बनवायी किन्तु वर्तमान परिषद ने गंभीरता से नही लिया जिसका परिणाम यह हुआ कि मात्र कार्य के शुभारंभ की औपचारिकता पूर्ण हो पायी है किन्तु कार्य शुरू नही हुआ जिसके इस मानसुन सत्र में भी पंप हाउस नही बन पायेगा। बाढ आयी तो शहवासियो का बडा नुकसान होगा।
नगर के विभिन्न क्षेत्रो में डामरीकरण एवं अन्य कार्य प्रारंभ नही हुये-पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि कहा कि हमारी परिषद ने डामरीकरण एवं अन्य विकास योजनाओं के लिये प्रावधान किये गये थे जिस पर वर्तमान परिषद ने राजनैतिक द्वेषता से आगे नही बढाया। नपा द्वारा पूर्व में स्वीकृत डामरीकरण कार्यो पर समय रहते कार्य नही हुआ जिसका परिणाम यह है कि मानसुन के कारण अब डामरीकरण कार्य आगामी दिनो में होना मुमकिन नही है। संत कंवरराम मार्ग एवं द्वार निर्माण के लिये पूर्व परिषद पहले ही कार्ययोजना बना चुकी है।
नपा आंकडो का मायाजाल बुनने की बजाय धरातल पर कार्ययोजना बनाये-पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शेख ने बजट को आंकडो का मायाजाल बनाने की बजाय धरातल पर ठोस कार्ययोजना बनाने पर बल दिया। उन्होनेें कहा कि प्रतिवर्ष बजट में अनेक प्रावधान तो किये जाते है लेकिन उस पर कार्ययोजना तक नपा नही बना पाती हैं। जो कार्य नपा कर सकती है उसे ही बैठक में रखे या फिर समय रहते उन कार्यो पर अमल भी हो।
मोहम्मद हनीफ शेख