नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की सरकार से अपील हमारी ओर ध्यान दे सरकार*

*नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की सरकार से अपील हमारी ओर ध्यान दे सरकार*


नीमच@ राहुल पाटीदार


नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन हमारी ओर ध्यान दें हम सब बेरोजगार हैं सिंहस्थ में सेवा देने वाले सुरक्षा समिति सदस्यो को सरकार ने वेतन देने के साथ नौकरी भी दी है । डेढ़ महीने से टोटल लॉक , कपर्दू के दौरान सड़कों पर लोगों को आने से रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । इस कारण कुछ लोग इनसे दुश्मनी रखकर इन्हें लॉकडाउन के बाद देख लेने तक की धमकी दे रहे हैं । इन युवाओं का कहना है कि धमकी से हम ना तो पीछेहटेंगे ना ही जनसेवा बंद करेंगे । जब तक कोरोना से जारी जंग में अंतिम समय तक डटे रहेंगे और जीत कर ही घर जाएंगे । प्रशासन ने एक बार ही सैनिटाइजर व मास्क दिया लॉकडाउन को 50 दिन हो गए । नगर की सुरक्षा के लिए हम नि : स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं । प्रशासन ने हमें एक बार सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराए । इसके बाद किसी ने आकर मदद तक नहीं की । बिना वेतन के सेवा दे रहे हैं । शासन व प्रशासन को ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों पर ध्यान देना चाहिए । सभी सदस्य बेरोजगार है । शासन हमें सरकारी नौकरी दे जैसा कि उज्जैन सिंहस्थ में दी थी


प्रशासन ने एक बार ही सैनिटाइजर व मास्क दिया लॉकडाउन को 50 दिन हो गए । नगर की सुरक्षा के लिए हम निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं । *प्रशासन ने हमें एक बार सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराए । इसके बाद किसी ने आकर मदद तक नहीं की* बिना वेतन के सेवा दे रहे हैं । शासन व प्रशासन को ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों पर ध्यान देना चाहिए । सभी सदस्य बेरोजगार है । शासन हमें सरकारी नौकरी दे दें । ताकि परिवार का पालन - पोषण करने में भी परेशानी नहीं हो । शुभम उपाध्याय , सदस्य , सुरक्षा समिति सेवा दे रहे सभी सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए संक्रमण से लोगों को बचाने के साथ स्वयं की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है । हम सभी सदस्य स्वयं बाजार से मास्क व सैनिटाइजर ला रहे हैं । जनप्रतिनिधियों ने भी हमारे लिए आवाज नहीं उठाई । सभी सदस्य की आर्थिक स्थिति कमजोर है । मुख्यमंत्री से हमारी यही मांग है कि कोरोना से जंग में सेवा दे रहे सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी रोजगार दिया जाए


बेरोजगार हैं । काम - धंधा भी बंद है । समिति सदस्य नगर में किसी भी आयोजन में प्रशासन को सेवा देने के लिए उपलब्ध रहते हैं । हम सरकारी सेवक के रूप में बिना वेतन के काम कर रहे हैं । सरकार हमें वेतन नहीं दे सकती तो हमारा व परिवार का बीमा करा दें । हेमंत नागौरी , सदस्य , मनासा संक्रमण से सभी को बचाना तथा देश सेवा पहली प्राथमिकता है लॉकडाउन के पहले दिन से नगर सुरक्षा में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलकर सेवा दे रहे हैं । संक्रमण से सभी को बचाना तथा देश की सेवा पहली प्राथमिकता है । समिति का हर सदस्य पूरी निडरता के साथ हर समय अलर्ट है । स्वयं के खर्चे से सुरक्षा के उपकरण खरीद रखे हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिले के जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि सुरक्षा समिति सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए । गोपाल माली , समिति सदस्य , मनाnoसा


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image