_*नारायणगढ थाना पुलिस को मिली सफलता, एक क्विंटल 53 किलो अवैध डोडाचूरा पकड़ा कीमत 1 लाख 53 हजार*_
_*मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा अवैध डोडाचूरा, थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर चेकिंग की तो चिताखेड़ा फंटे की ओर से बादरी तरफ आरही एक बोलेरो RJ 23 GB 2832 आते दिखाई दी वही पायलेटिंग कर रही बाइक MP 14 MV 4736 को पकड़ा और तलाशी के दौरान बोलेरो से अवैध डोडाचूरा पाया गया,ओर मौका देखकर आरोपी फरार हो गए, वही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी ओर आरोपियों की तलाश शुरू की।*_