लोग मातम मना रहे
8 की मौत
तीन माह से बेरोजगार
चिंताएं की लकीरें खडी चेहरे ,पर क्या होगा गरीब कोई काम धंधे नही किये डिब्बे में आटा नही ,,,,, नपा अध्यक्ष खुशियों से जन्म दिन मना रहे ,,,,,अगर दादा होते इस जगह तो वो कहते कि आज मेरा नगर दुखो के संकट से गुजर रहा गरीब लोग जनता परेशान है विगत तीन माह से मेरे नगर के कुछ लोग बेरोजगर घर बैठे है कोई काम धंधे नही हो पाए कोरिना वायरस की वजह से ,,,,,,में कैसे खुशियां मनाऊ इन 8 लोगो की मौत हो चुकी कोरिना वायरस से मेरे नगर में औऱ में खुशी मनाऊ नही कतई नही ,,,,,अगर दादा जिन्दे होते तो यही कहते ,,,,उनको लोग जनता गरीब हर वर्ग का व्यक्ति दिल से पसंद करता आज भी याद करता है करता रहेगा गरीबो की जान थे वो आज हमारे साथ नही है वो लेकिन उनकी याद आज भी आती है वो महापुरूषो के समान थे कालाखेत के गरीब साटिया समाज के लोगो के कूपन गरीबी रेखा में बनाये की कोई भूखा नही सोएगा ,,,,,,उनकी विचार धारा तो अलग ही थी वो कीसी को भी नाराज नही करते ,,,,एक फोन लगाना में आ जाऊँगा हा ये वास्तविकता है कि दादा नपा सम्बंधित कार्य साथ मे खड़े होकर कार्य करवादेते थे ।
,,,,,
और आज शहर परेशान है लोगों ने तीन माह तक बेरोजगारी भुगती है ,,,,,,,शहर की जनता कितनी परेशान है लोन किस्त
मकान किराया ,घर का राशन,पारिवारिक कार्य ,आदि कार्य नही हो पाए है
जनता अपने मन को कैसे समझा रही है ,,,,
8 की मौत शहर में हो चुकी कोरिना वायरस से
औऱ तुम खुशियां मना रहे हो जन्म दिन धूमधाम से मना रहे हो बड़ी शर्म की बात है
हिन्दू समाज का आदमी होकर
मोत के तांडव पर खुशियों का जन्म दिन
और तो और अपना प्रचार करवा रहे हो अखबारों में हजारो रुपये का विघापन छपवाकर अपने पार्षदों से ,,,,,
ये हजारो रुपये किसी गरीब की मददत में लगा देते उसके आंसू पोछते घबरा मत इस दुख की घड़ी में तेरे साथ हु ।
लेकिन मोत के ऊपर जन्म दिन बड़ी शर्मनाक बात पूरा शहर अपने दिल मंन ही मन मे बहुत बुरा कह रहा ये कैसा ,,,
ये सब आम जनता
की
मन की बात है जो चौराहे
पर चर्चाओं में चल रही ?
😢😢😢😢😢😢😢