मन्दसौर पुलिस को मिली सफलता, थाना शामगढ में अवैध शराब तस्कर के विरूद्व की गई कार्यवाही, 60.240 लीटर अवैध शराब जप्त
प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ,,,,08889179492
01 आरोपी हिरासत मे एवं इनोवा कार भी की गई जप्त
कार्य का विवरणः- जिला मन्दसौर में अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम के लिये श्रीमान सिद्धार्थ चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं श्रीमान विनोद कुमार सिंह चैहान अति0 पुलिस अधीक्षक अनुभाग गरोठ द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 06.06.2020 को श्री शैरसिंह भूरिया उपुअ अनुभाग सीतामउ एवं निरीक्षक अरविन्दसिंह राठौर थाना प्रभारी थाना शामगढ मन्दसौर के निर्देशन में थाना शामगढ क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब तस्करी हेतु परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उनि गौरव लाड के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु ढाबला रोड औंकार होटल के पास शामगढ पहुचकर नाका बंदी व घेराबन्दी कर मुखबिर सूचना मुताबिक एक इनोवा कार क्रमांक आर.जे. 08 यू.ए. 1018 को रोककर चालक मनोज पिता बंशीधर बैरागी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड, भवानी मण्डी जिला झालावाड राजस्थान के अधिपत्य वाली इनोवा कार से 7 पेटी देशी विदेशी शराब कुल 60.240 लीटर अवैध शराब बरामद की गई एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर इनोवा कार क्रमांक आर.जे. 08 यू.ए. 1018 जप्त किया गया। तथा थाना पर अपराध क्रमांकः- 225/2020, धाराः- 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंघान मे लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने जप्त शुदा शराब राजस्थान से लाना बताया, इसके संबंध मे पूछताछ जारी है, आरोपी मनोज को पुलिस रिमाण्ड में लिया जा रहा है। मामले मे और अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-1.मनोज पिता बंशीधर बैरागी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड, भवानी मण्डी जिला झालावाड राजस्थान
जप्तषुदा मश्रुका:- (1) 7 पेटी देशी विदेशी शराब कुल 60.240 लीटर अवैध शराब कीमती 28,000 रुपये (2) एक इनोवा कार क्रमांक आर.जे. 08 यू.ए. 1018 कीमती 10,00,000 रुपये
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरी. अरविन्दसिंह राठौर थाना प्रभारी शामगढ, उनि गौरव लाड, आर. 534 देवेन्द्रसिंह, 715 मनोजसिंह, आर. 190 घनश्याम का सराहनीय कार्य रहा।