*मन्दसौर जिले में 5 टीआई होते हुए भी उपनिरीक्षक को थानों की कमान,मल्हारगढ में विवेचक नही न एसआई
मल्हारगढ- जिले में हाल ही में उपनिरीक्षको को थाने की कमान की दे दी जबकि जिन उपनिरिक्षक को थाने दिए वे बड़े कलाकार व जादूगर है ऐसा लगता है जिले में सब गड़बड़ झाला चल है जिले में 5 टीआई लाइन में पड़े है लेकिन थानों में एसआई को थाना प्रभारी बना दिये जो पूर्व में थानों में कई खेल कर चुके है व उनकी जांच चल रही है।लेकिन उन्हें थाने मिल गए। मल्हारगढ़ था ने में हेड मोहर्रिर के अलावा कोई विवेचक तक नही है एसआई पूर्णिमा सिंह का मल्हारगढ़ तबादला हुआ था लेकिन वे 21 दिन की छुटी पर चली गई ऐसे में मल्हारगढ जो संवेदनशील थाना है यहां न तो कोई विवेचक है न कोई उपनिरीक्षक ऐसे में अब मल्हारगढ़ में थाना आधा खाली कर दिया लेकिन न किसी प्रआर को भेजा न किसी एएसआई न एसआई जिस एएसआई को भेजा व छुट्टी पर चली गई।दो एएसआई है जिनमे एक छुट्टी पर है अब मल्हारगढ़ थाना की स्थिति खराब हो रही है जो मल्हारगढ विधानसभा मुख्यालय है व यहां के विधायक जगदीश देवड़ा प्रोटेम स्पीकर है लेकिन उनके विस् क्षेत्र में मलहारगढ़ के बुरे हाल है ।व 5 टीआई लाइन में होने के बाद भी उपनिरीक्षको को थाने दे दिए।अब लगता है लाइन में जो टीआई है वे थानों के लायक नही है।इसीलिए एसआई को थाने सोप दिये।नाहरगढ व नारायनगढ़ जैसे बड़े थाने एसआई को सोप दिए ये पूर्व में बहुत खेल कर दिए अब क्या गुल खिलाते है यह पूर्व में देख चुके है अब आगे देखते है।