मंदसौर जिले के ,, दो सचिव निलंबित ,,,,नियमित पंचायत नहीं खुलती ,, विकास कार्य भी अपूरड़

 


सीईओ जिला पंचायत श्री गुप्ता ने जपं सीतामऊ के ग्राम पंचायत महुआ व खेजड़िया के सचिव को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित*


                                                 सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता    

 

मन्दसौर सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता द्वारा आदेशित किया गया है, जनपद पंचायत सीतामऊ की ग्राम पंचायत महुआ व खेजड़िया के विकास कार्यो का निरीक्षण किये जाने हेतु पूर्व में सूचना अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्री के माध्यम से प्रधान एवं सचिव को दी गई। सूचना के उपरान्त भी ग्राम पंचायत सचिव श्री शक्तिसिंह पंवार व श्री पंकज जोशी ग्राम पंचायत में अनुपस्थित पाये गये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सचिव ग्राम पंचायत में कभी कभार आते। जिससे हमारे दैनिक कार्य भी नहीं होते हैं। सचिवो का ग्राम पंचायत में नियमित उपस्थित नहीं रहने से ग्रामीणों के दैनिक कार्य, शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन एवं विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य हेतु बार-बार निर्देशित करने के उपरान्त भी कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवासों को पूर्ण नहीं कराया जा रहा हैं। स्थल पर कोई भी श्रमिक कार्यरत नही पाया गया। सचिव का ग्राम पंचायत में नियमित उपस्थित नहीं रहना एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का ग्रामीणों तक लाभ नहीं पहुचाना, विकास कार्यों को समयावधि में पूर्ण नहीं कराना आदि उक्त कृत्य सचिव को सोंपे गये दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है। उक्त कृत्यों के संबंध में श्री शक्तिसिंह पंवार सचिव ग्राम पंचायत महुआ व श्री पंकज जोशी ग्राम पंचायत खेजड़िया को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 2011 में निहित प्रावधानों का उल्लघंन करने म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 भाग-2 (4) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं। निलंबन अवधि में श्री पंवार का मुख्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ रहेगा एवं श्री जोशी का मुख्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ रहेगा। शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होता रहेगा।

Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image