महिलाओं पर अमर्यादित बयान देने वाले भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का महिला कांग्रेस ने पुतला फूंका,अगर माफी नहीं मांगी तो होगा बड़ा आंदोलन,कोविड 19 के नियमों के पालन के साथ किया प्रदर्शन
मंदसौर - भाजपा नेतागण आये दिन पूरे देश में महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणियां करते रहें है । भाजपा द्वारा हमेशा से ही महिलाओं का अपमान किया गया है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शराब की दुकानों पर महिला कर्मचारियों को बिठाने का मामला सामने आने पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा एवं महिला कांग्रेस द्वारा इस मामले का विरोध किया गया । विरोध के बीच मध्यप्रदेश के भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा इस मामले में महिलाओं पर अमर्यादित बयान दिया गया । सांसद मिश्रा द्वारा सार्वजनिक रूप से कहा गया कि जब महिलाएं युवतियां शराब पी सकती हैं,नशे कर सकती हैं तो शराब की दुकान पर क्यों नहीं बैठ सकती । उनका यह बयान घोर निंदनीय है एवं महिलाओं का अपमान करने वाला है । सांसद मिश्रा द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मांडवी सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में 16 जून को विरोध प्रदर्शन किया गया । कोरोना महामारी के कारण यह प्रदर्शन सांकेतिक रूप से किया जा रहा है । जगह-जगह सांसद मिश्रा के पुतले जलाए गए एवं उनसे अभिलंब माफी मांगने की मांग की गई ।
इसी क्रम में मंदसौर जिला महिला कांग्रेस द्वारा सांकेतिक रूप से प्रदर्शन करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का पुतला फूंका गया । इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने कहा की जब तक सांसद मिश्रा माफी नहीं मांगेंगे तब तक महिला कांग्रेस का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । मंदसौर जिले में भी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों व नेत्रियों ने कई स्थानों पर सांसद मिश्रा के खिलाफ आयोजित इस प्रदर्शन में भागीदारी की एवं सांसद मिश्रा से माफी मांगने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर, पदाधिकारीगण श्रीमती यशोदा पंवार,श्रीमती पुखराज जैन,कुसुम जादौन,बिन्दु पंवार,रजनी धाकरे,डॉली तोमर,रेखा जैन,पूनम दुबे,नेहा जैन,सोनिया जटिया आदि के साथ जिला कांग्रेस महामन्त्री व शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, युवा कांग्रेस नेता शुभम कुमावत भी मौजूद थे ।