महेश डांगी पर हुई FIR व गिरफ्तारी मामले में एसपी से मिले कांग्रेस नेतागण,जांच होने तक नहीं हो गिरफ्तारी,एसपी ने जांच कराने का दिया आश्वाशन
मन्दसौर - युवा कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस प्रवक्ता भाई महेश डांगी के विरुद्ध हुई FIR मामले में कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, परसुराम सिसौदिया व सोमिल नाहटा,अजहर हयात मेव,अनिल शर्मा आदि ने मन्दसौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात की एवं नाहरगढ़ थाने में महेश डांगी के विरुध्द हुई FIR मामले में जांच की मांग की जिसपर पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वाशन दिया है ।
इसके बाद कांग्रेस नेतागण नाहरगढ़ थाने पहुंचे । यहां पर कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, परसुराम सिसौदिया, सोमिल नाहटा,ईश्वरलाल धाकड़, डॉ शौकत मंसूरी,जहीर पठान गोरा,अनिता वैष्णव,शेरसिंह पंवार, चेतन चौधरी आदि ने थाना प्रभारी राकेश चौधरी से मिलकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की एवं जांच होने तक महेश डांगी को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करने हेतु चर्चा की गई ।