श्याम ढलते ढलते निपट गई पिक्क्चर। प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट ,,,08889179492
बाबू पर कल गाज गिरी और निलंबित कर दिया गया था सभी कह रहे थे कि निर्दोष बसों के फर्जी मामले में निलंबित हो गया ,,,,असली मुजरिम तो औऱ कोई है मनंदसौर के गली मोहल्लों में बात होने लगी ,,,,
श्याम ढलते ढलते ग्वालियर से आदेश आ ही गया कि वैश्य जी आ जाओ भिंड,,,,यही चलायेगए कोरिना वाली बसे ,,,,मंन्दसौर में चलने वाली नही है दो विधायको को छका रहे थे वैश्य मंन्दसौर से निपट गई फ़ाइल
मन्दसौर जिले के तेज तर्राट विधायको को भी दो अधिकारी झांसे देकर लाखो करोडो की राशि की जेबे भर कर मन्दसौर से रवानगी डाल दी ,,,,,,,,इस तरह से कोई भी अधिकारी आये भृस्टाचारी फर्जी बिल लगाकर चले जाएं अपनी जेबे भर कर जनता कतई माफ नही करेगी ।
उक्त समाचार के अनुसार विगत कोरिना महामारी में कुछ विभागों वालो ने जमकर अपनी जेब भरी और रवानगी लेली ,,,,,मामला अब जनता के संघान में आया कि फूल भृस्टाचारी करोडो लाखो में करो और ट्रांसवर करवा लो ,,,,जेब भरकर चलते बनो ,,,
आम जनता का कहना है कि ,,,,जिसभी अधिकारी ने भर्स्टाचारी की गई उसको निलंबित करो और उससे वसूली की जावे और ठोस कर्यवाही करके पूलिश के सुपुर्द करके जेल की सलाखों के पीछे पहुँचना चाहिए ?
मंन्दसौर परिवहन विभाग के अधिकारी घ्यनेद्र वैश्य का शासन के अनुसार भिंड ट्रांसवर कर दिया ,,,,,,और उनकी जगह उज्जैन से आ रहे रीना किराड़े मंन्दसौर परिवहन के नए अधिकारी होंगे ।