नीमच जिले में फिर बड़ा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा। 2 जून मंगलवार देर रात करीब 12:15 बजे फिर 60 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 11 नए पोजेटिव मिले। इनमे 10 जावद और एक जीरन की महिला शामिल है। इसके साथ ही अब तक जिले में 245 का पॉजिटिव हो गए हैं। जिसमें एक मंगलवार को भीलवाड़ा में मृत मनासा के पड़दा गांव निवासी वनकर्मी कर्मी भी शामिल है।*
कोरिना बम फूटा ;-कोरिना पाजिटिव 245 हो गए ।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail