किसानों की समस्याओं को लेकर सिसौदिया की अगुवाई में सौपा ज्ञापन। किसान कर रहे आत्म हत्या ?

किसानों की समस्याओं को लेकर सिसौदिया की अगुवाई में सौपा ज्ञापन।


मन्दसौर। भाजपा सरकार में किसानों की हालत बद से बदतर हो रही है, इनकी सुनने वाला कोई नही है सरकार सत्ता का खेल खेल रही है,अन्नदाता किसान आज काफी परेशान है। किसानों की समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी नारायणगढ़ ने बुधवार को कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया की अगुवाई में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम तहसीलदार प्रीति बिसे को सौपा।ज्ञापन का वाचन करते हुवे नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबू खा मेवाती ने कहा कि सोसायटियों द्वारा लॉक डाउन में परेशान रहे किसानों से पैसा व ब्याज भी वसूला जारहा है,किसान आत्महत्या कर रहे है यह उनके साथ अन्याय है साथ ही पिछली बार अतिवर्षा से सारी फसलें नष्ट होगई थी अब किसान सोयाबीन के साथ ही अन्य फसलों के बीज को लेकर परेशान है सरकार की जवाबदेही है कि किसानों को उच्च क्वालिटी का बीज रियायती दर पर उपलब्ध करवाए। साथ ही कांग्रेस सरकार ने खाद की व्यवस्था भी सोसायटियों के माध्यम से की थी जिसे शिवराज सरकार ने व्यापारियों के हवाले कर दिया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण,विजेश मालेचा, दिलीप यादव, हेमंत गुप्ता,नरेन्द्र डाका,दिलीप तिवारी पार्षद, प्रवक्ता सुंदरलाल परिहार,विमल विरवाल, महामन्त्री अनिल मुलासिया,पंकज पामेचा,विक्रम परिहार,अंकित अग्रवाल, प्रवीण पाटीदार भोला भाई, रमेश पटेल मामा,आदि मौजूद थे।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image