कोरिना 19 मंन्दसौर का साथ छोड़ने को मंजूर नही
देर रात 1 कोरिना पाजिटिव मिला 107 मेसे 106 नेगेटिव रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि इस बार खाकी वर्दी पर चढ़ गया कोरिना वायरस
कोतवाली थाने पर पदसस्थ एक आरक्षक की कोरिना पाजिटिव रिपोर्ट आई
पारिख कालोनी को रात मेही कोरिंटिंन किया जा रहा
मनंदसौर प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट मंन्दसौर जिला में कोरिना पाजिटिव अपना सम्बन्ध बनाये रखना चाहता इस सोचा था कि अब मंन्दसौर से कोरिना पाजिटिव मरीजो से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन देर रात 1 बजे के लगभग कोरिना की रिपोर्ट 107 में से 106 नेगेटिव आया एक पाजिटिव निकला बताया जा रहा है कि इस बार कोरिना खाकी पर चढ़ गया आन ड्यूटी कोतवाली पर आरक्षक को कोरिना पाजिटिव केसंक्रमड पाए गए आरक्षक को इन्दोर रेफर कर दिया पारिख कालोनी को कोरिंटेंट किया गया । आरक्षक आन ड्यूटी में था इनके संपर्क में कितने पूलिश कर्मी आये ये भी एक चिंता का ही विषय ही है भगवान सबको स्वच्छ रखे ।कोरिना 19 के नियमो का पालन करे ।