आरोप
मलाहरगड़ जनपद की ग्राम पंचायत नापाखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रेस में जानकारी दी गई की,,, सचिव की मनमर्जी महिलाओं से भी लिए रुपए ग्राम पंचायत नापाखेड़ा के सचिव विष्णु माली द्वारा आए दिन ग्राम पंचायत में अपना निजी ताला लगाकर अपनी मनमर्जी से पंचायत खोलकर लोगों से पैसे लूटने का असामाजिक तत्वों को साथ रखने वह पैसे लेने का धंधा खोल रखा था ?जिस पर ग्रामीण महिलाएं लगातार दो-तीन वर्षों से पैसे मांग रही महिलाएं ग्राम पंचायत पहुंची तो सचिव ने महिला का हाथ पकड़ कर बाहर निकाला और महिलाओं को गंदी महिला एवं जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित कर ग्राम पंचायत से बाहर निकाला ?तो महिलाओं ने 100 डायल कर पुलिस को सूचना देकर मामला थाने पहुंचा देखते हैं आगे क्या होता है क्या ऐसे सचिव पर कार्रवाई होती है या राजनीति बचाने के लिए प्रयास करेगी ऐसे में महिलाएं भी असुरक्षित है? क्या विधवा महिलाएं ग्राम पंचायत में नहीं जाए पाएगी ?इस सोचने का go प्रश्न है
पूलिश थाना नारायणगढ पर दिया आवेदन जिला पूलिश कार्यालय पर भी आवेदन दिया प्रताड़ित महिलाओं ने । ग्रामीणों ने प्रेस में जानकारी दी गई