मंदसौर में लगे कोरोना ब्रेक के बाद आज दो नए कोरोना पॉजेटिव सामने आये । एक पॉजेटिव मंदसौर नगर के ब़ड़ा चौक के राम मोहल्ले का है तो दूसरा पॉजेटिव ग्राम अरनिया का है सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय ने दो पॉजेटिव मिलने की पुष्टि की है।
मंदसौर के बड़ा चौक स्थित राम मोहल्ले में पॉजेटिव मिलने के बाद तहसीलदार नारायण नादेड़ा और स्वास्थ्य अमला पहुंचा तथा पॉजेटिव को कोविड हॉस्पिटल सिद्धिविनायक में उपचार हेतु लाया गया। क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया ज्ञात रहे कि पहले क्षेत्र से एक युवक पॉजिटिव आया था जिसके बाद एक और मामला सामने आया है l इसी तरह अरनिया के पॉजिटिव को भी कवि सेंटर सिद्धिविनायक लाया गया और ग्राम को सील कर दिया गया l
अब मंदसौर जिले के कुल कोरोना पॉजेटिव 103 हो गए है और आज के दो नए पॉजेटिव को मिलाकर एक्टिव केस 5 हो गए है। 89 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं वही कोरोना से जिले में अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं