मंदसौर। सीतामऊ बैंक ऑफ इंडिया शाखा से एक व्यक्ति के 61 हजार रुपए चोरी हो गए। नगर में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी वारदात है। मिली जानकारी के अनुसार कृषि औजार विक्रेता अखिलेश गुप्ता लदूना चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया रुपए जमा कराने गए थे। रुपयों से भरा बेग लेकर बैंक परिसर में लाइन में खडे थे। इस दौरान गुप्ता के झोले से अज्ञात बदमाश इकसठ हजार रुपए पर हाथ साफ कर गया। इसके बाद बैंक अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दिन दहाड़े 61 हजार बैंक परिसर से चोरी
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail