भाजपा सांसद का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक - बबीतासिंह तोमर
16 जून को मध्यप्रदेश में महिला कांग्रेस प्रदर्शन कर पुतला जलायेगी
मन्दसौर - जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा महिलाओं के बारे में दिए गए बयान की घोर निंदा की है । श्रीमती तोमर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायरल वीडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा ने महिलाओं एवं युवतियों पर शराब पीने व नशीले पदार्थो का सेवन करने की बात कहते हुए महिलाओं द्वारा शराब की बिक्री किए जाने का समर्थन किया है। यह महिलाओं के लिए अपमानजनक है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने कहा- सांसद मिश्रा को इस अमर्यादित बयान के लिए महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने बताया कि सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान से पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माण्डवीसिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में 16 जून मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे के बीच महिला कांग्रेस द्वारा विरोध स्वरूप सांसद जनार्दन मिश्रा का पुतला जलाया जाएगा ।
मन्दसौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने मन्दसौर जिले की सभी महिला कांग्रेस पदाधिकारियों से अपील की है कि वह विरोध स्वरूप कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए अपने स्थान पर प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे के बीच सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर सांसद जनार्दन मिश्रा का पुतला जलाएं ।