नीमच। आज दोपहर में जीरन थाने में पदस्थ एएसआई प्रताप सिंह पंवार ने अपने आवास पर गमछे से फांसी का फंदा गले में डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है की एएसआई प्रताप सिंह पंवार तीन दिन पहले ही जीरन थाने पर पदस्थ हुए थे और रात में ड्यूटी करने के बाद वे अपने प्रायवेट कमरे पर ही थे और आज अचानक ही दिन में थाने पर खबर आई। जिसके बाद थाना प्रभारी सहित स्टॉफ के लोग मौके पर पहुंचे। जहां एएसआई प्रताप सिंह पवार फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए। पुलिस अधिकारी अब इस मामले में अपनी जाँच कर रहे है। फिलहाल कोई कारण अभी सामने नहीं आया है।
निमच -जिला पूलिश अधीक्षक मनोज राय जी से बनिग पोलिटिक्स संपादक प्रकाश शर्मा से बात करते हुए बताया कि
प्रताप सिंह पवार 2 तारिख को ही जीरन थाने पर पदसस्थ हुए है रात को इन्होंने गस्त भी गई साथियों को बता रहे थे कि मेरे परिवार के और मेरे पत्नी के बचो के मेरे मोबाइल से नम्बर डिलीट करूंगा जिला पूलिश अधीक्षक श्री राय जी ने बताया कि अभी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।