बड़ी खबर-----जीरन थाने पर आए ए एसआई प्रताप सिंह ,,,,ने की आत्म हत्या

नीमच। आज दोपहर में जीरन थाने में पदस्थ एएसआई प्रताप सिंह पंवार ने अपने आवास पर गमछे से फांसी का फंदा गले में डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है की एएसआई प्रताप सिंह पंवार तीन दिन पहले ही जीरन थाने पर पदस्थ हुए थे और रात में ड्यूटी करने के बाद वे अपने प्रायवेट कमरे पर ही थे और आज अचानक ही दिन में थाने पर खबर आई। जिसके बाद थाना प्रभारी सहित स्टॉफ के लोग मौके पर पहुंचे। जहां एएसआई प्रताप सिंह पवार फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए। पुलिस अधिकारी अब इस मामले में अपनी जाँच कर रहे है। फिलहाल कोई कारण अभी सामने नहीं आया है।


निमच -जिला पूलिश अधीक्षक  मनोज राय जी से बनिग पोलिटिक्स संपादक प्रकाश शर्मा से बात करते हुए बताया कि  


प्रताप सिंह पवार 2 तारिख को ही जीरन थाने पर पदसस्थ हुए है रात को इन्होंने गस्त भी गई साथियों को बता रहे थे कि मेरे परिवार के और मेरे पत्नी के बचो के मेरे मोबाइल से नम्बर डिलीट करूंगा जिला पूलिश अधीक्षक श्री राय जी ने बताया कि अभी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।


 



Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image