बड़े नालों के किनारे फैला अतिक्रमण बारिश में फिर बनेगा मुसीबत का कारण

बड़े नालों के किनारे फैला अतिक्रमण बारिश में फिर बनेगा मुसीबत का कारण
नीमच(दिनेश शर्मा)। शहर के बड़े नालों के किनारों लोगों झोपडिय़ां बनाकर कच्चे-पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। बारिश में नाले का पानी इन बस्तियों के लिए मुसीबत बनेगा। नगरपालिका ने नाले किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया है।बारिश में नाले का पानी इन बस्तियों में पानी पहुंचेगा जिससे २५ हजार से अधिक लोग प्रभावित होंगे। नाले किनारे कच्चे-पक्के निर्माण पर प्रतिबंध है, फिर भी शहर के तीनों प्रमुख बड़े नालों की जमीन पर ही अतिक्रमण कर रखा है। हर बार बारिश के दौरान यह बस्तियां पानी में डूब जाती है।
नगरपालिका और प्रशासन को राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। नपा की लापरवाही के कारण बंगला नंबर-५९, मंडी के पीछे, स्टेशन रोड़ बड़ी पुलिया के पास, आंबेडकर कॉलोनी, एकता कॉलोनी, मूलचंद मार्ग, बगीचा नंबर-४ व ५, गांधी नगर के पीछे, ईट भट्टा क्षेत्र, स्पेटा पेट्रोल पंप के पास, जवाहर नगर कॉलोनी के पास, सांवलिया मंदिर के पीछे, शहाबुद्दीन बाबा दरगाह क्षेत्र, रावण रुंडी क्षेत्र, शिव घाट क्षेत्र में नाले किनारे अतिक्रमण कर रखा है।
नाले किनारे झोपड़पट्टी व अवैध बस्ती सहित आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को बारिश में कई बार घर खाली करना पड़ता है। पिछले साल एक हजार से अधिक लोगों के लिए नपा को इंतजाम करना पड़े थे। वहीं नाले किनारे की झोपडिय़ां बहने के साथ कुछ लोगों के कच्चे-पक्के निर्माण भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
जो बारिश में देंगे दिक्कत
मुख्य नपा अधिकारी आर कुरैशी ने बताया  ने बताया जल्द ही बैठक कर नीति बनाई जाएगी। वैसे हर साल डूब प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाते हैं। अब अतिक्रमण हटाने का समय तो नहीं है, फिर भी कोशिश करेंगे। नाले किनारों से लोग दूरी बनाकर रहें।बड़े नालों के किनारे फैला अतिक्रमण बारिश में फिर बनेगा मुसीबत का कारण
फोटो-०००१,०००२


Popular posts
नीमच रोटरी क्लब में सत्र 2020- 2021 के लिए श्री विजय जोशी अध्यक्ष नियुक्त, साथ ही कार्यकारणी की हुई घोषणा*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image
रचना गर्ग जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सीमा बैरागी
Image