असामाजिक तत्व शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कर रहे बदनाम ?

मंदसौर गांव मन्दसौर मलाहरगड़  ग्राम पंचायत नापाखेड़ा  के ग्रामिड और महिलाओं ने भी कहा की हमारे प्रधान मंत्री आवास कूप निर्माड  की राशि पंचायत द्वारा हमे मिली लेकिन सहायक सचिव पवन शर्मा ने हमसे कभी भी रुपये की मांग नही की गई कुछ लोग इनके ऊपर जो आरोप लगा रहे है लेनदेन के  वो सरासर गलत है और कुछ ग्रामीडो का आरोप है ग्राम पंचायत सचिव विष्णु माली  पंचायत में आते ही नही कभी कार आ जाते है हमारे कुछ कार्य होते तो करते नही है । और बीमारी का बहाना कर छुट्टियों पर रहते है सहायक सचिव पवन शर्मा ने ही हमारे गांव को विकास की और ले गए गए है पूर्व  में गांव में 119 प्रधानमंत्री आवास बनाये गए वर्तमान विधायक और प्रोटेन स्पीकर श्री जगदीश देवड़ा जी और जनपद पंचायत co श्री मशराम जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास 119 का लोकापर्ड किया गया था गांव में सड़क नालियां बेरोजगारों को नरेगा में रोजगार दिया घर घर मे शौचालय बनवाये गए किसी भी हितग्राही से कोई लेनदेन नही किया औऱ गांव का का विकास ही किया गया शाशन की  योजनाओं के अनुरूप ,,,,,,,,,सचिव विष्णु माली कुछ महीनों से बीमारी की छुट्टी लेकर घर पर ही स्वस्थ का लाभ ले रहे थे मेने सहायक सचिव पवन शर्मा गांव को विकास की और ले गए सरपंच का भी  महत्व पुर्ड योगदान रहा उनके सहयोग से ही आज  नापाखेड़ा विकास की और अग्रसर है । मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सभी निराधार है में इनका खंडन करता हु और  आरोप लगाने वाले के खिलाफ मेने नारायणगढ थाने पर पूलिश को आवेदन दिया है ।


प्रेस में यह जानकारी  नापाखेड़ा के सहायक सचिव पवन शर्मा द्वारा दी गई ।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image