अली फाउंडेशन ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए*

अली फाउंडेशन ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए* 


नीमच, दिनेश शर्मा


 लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के कायराना हमले में 20 भारतीय जवानों की शहादत को लेकर अली फाउंडेशन नीमच के तत्वाधान में सोमवार 21 जून को शाम 7:30 बजे फोर जीरो विद्युत केंद्र स्थित भारत माता चौक पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष अली असगर राज टूर उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर ईरानी सचिव जुजर भाई धामगांव वाला कोषाध्यक्ष सज्जाद हैदर बोहरा जूजर भाई हकीमजी गुलजार भाई मुस्तन हवेली वाला जुजर भाई बाल्टी वाला अब्बू भाई साकरिया अली असगर गोहर हैदर हवेली वाला अली असगर डेल्टा,मुतूॅजा जमाली आदि लोग उपस्थित थे


 इस अवसर पर मुस्तफा हवेली वाला बुरहान अली असगर आदि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा लहराया और चीनी सामान के बहिष्कार का विरोध में नारे लगाए कार्यक्रम में हिंदुस्तान जिंदाबाद ए मेरे वतन के लोगों जो शहीद हुए हैं याद करो जरा कुर्बानी जय हिंद के लोगों आदि देश की भक्ति गीतों की स्वर लहरीया भी बिखर रही थी उपस्थित जनसमूह ने जो हमसे टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि के नारे भी लगाए कार्यक्रम में समाज जनों द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया और चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प भी लिया गया


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image