अलावदाखेड़ी व बांसाखेड़ी के दोषियों पर हो कठोर कार्यवाही,जघन्य अपराध किया है-कांग्रेस नेता ने की कार्यवाही की मांग
मन्दसौर-निःशब्द...
मन्दसौर के अलावदाखेड़ी में मासूम बालिका के साथ दुराचार...एवं बांसाखेड़ी में नवजात शिशुओं की माँ पर अत्याचार से उसका निधन...दोनों घटनाओं ने एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया है..दोनों घटना अमानवीय कृत्य होकर समाज में इन्हें कोई मान्यता नहीं है यह दोनों जघन्य अपराध घटित हुए है मन्दसौर जिला प्रशासन को दोनों घटनाओं के जिम्मेदार को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ।
दोनों घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग जिला कांग्रेस महामन्त्री एवं शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने की है ।