अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर मन्दसौर जिला महिला कांग्रेस ने सैनिकों की शहादत पर दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजली दी

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर मन्दसौर जिला महिला कांग्रेस ने सैनिकों की शहादत पर दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजली दी


 


मन्दसौर - अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव व मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माण्डवीसिंह चौहान ने लद्दाख में हमारे सैनिकों की शहादत को सम्मान देने के लिए अपने सभी साथियों से अनुरोध किया कि वह अपने घरों में 18 जून गुरुवार की शाम 7 से 8 बजे के बीच दीपक जलाकर उन्हें श्रद्दांजलि दें । उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के वीर सपूतों के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने आग्रह किया है कि सभी कार्यकर्ता महिला साथी ऐसा कर हम अपने सैनिकों के परिजनों के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित कर सैनिकों के सम्मान में एक दिया जलाए ।


 


इसी क्रम में मन्दसौर में भी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने भागवत नगर में महिला कांग्रेस की बहनों व क्षेत्र की निवासी महिलाओं के साथ शहीद सैनिकों की तस्वीर के सामने दीपक जलाकर उनकी सहादत को याद करते हुए उन्हें श्रध्दांजली देते हुए उनकी आत्मा की शांति के साथ परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।


इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर, प्रभा कुमावत,यशोदा पंवार,रजनी धाकरे,आशा मकवाना,पूनम दुबे,कुसुम जादौन,बिन्दु पंवार,डॉली तोमर,नेहा जैन,मेघा नागपुरे,पुखराज जैन,खुशी तोमर, कांग्रेस नेता डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर,अक्षयप्रतापसिंह आदि उपस्थित थे ।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image