*35 लाख रूपए के कमिशन के बदले 1.25 करोड रूपए देने की तैयारी*

*35 लाख रूपए के कमिशन के बदले 1.25 करोड रूपए देने की तैयारी*


 


*— मामला नीमच शहर की घटिया सडक निर्माण का, पीडब्ल्यूडी और नपा के अधिकारियों की मिलीभगत, ठेकेदार मनोज धाकड पर कार्रवाई की बजाय भुगतान करने की अनुशंसा कर डाली*


 


*— शिकायकर्ता पूर्व पार्षदों ने कलेक्टर को की शिकायत, कार्रवाई की मांग*


 


नीमच दिनेश शर्मा। शहर में सडक निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। स्थिति यह है कि घटिया सडक निर्माण की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कमिशन के चक्कर में अधिकारी सांठगांठ कर ठेकेदार को भुगतान करने पर अमादा है। ऐसा ही एक मामला शहर में बनी सवा करोड की लागत से घटिया सडक के मामले में सामने आया है। शिकायत पर भुगतान पर रोक लगा दी थी, लेकिन 30 प्रतिशत कमीशन के रूप में 35 लाख रूपए की राशि लेकर 1.25 करोड रूपए देने की तैयारी अधिकारी कर रहे है। इस मामले में शिकायकर्ता योगेश प्रजापित और महेंद्र मोनू लोक्स ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


शिकायकर्ता प्रजापति और श्री लोक्स ने बताया कि करीब डेढ वर्ष पूर्व नीमच शहर हुडको कॉलोनी 45 लाख ,के विकास नगर मे 29 लाख, शिक्षक कॉलोनी में 31 लाख और जवाहर नगर में 46 लाख रूपए की लागत से ठेकेदार मनोज धाकड द्वारा सडक निर्माण किया गया था, घटिया निर्माण की शिकायत उस वक्त तुरंत कर दी थी, घटिया निर्माण की जांच की गई। पंचनामा बनाया गया। उस वक्त से ही सडक निर्माण का भुगतान रूका हुआ है, लेकिन अब बाले—बाले भुगतान किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि घटिया सडक का सेंपल न लिया जाकर अन्य जगह की सही सडक का निर्माण सेंपल के लिए भेजा गया, जिसे पास भी करवाया गया। जिला परियोजना अधिकारी एस कुमार, नपा के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के दस—दस प्रतिशत कमीशन फिक्स कर सांठगांठ कर ली है। तीस प्रतिशत कमिशन लेकर ठेकेदार को भुगतान किए जाने की तैयारी चल रही है। शिकायत में कलेक्टर से मांग की है कि शिकायतकर्ताओं के समक्ष सेम्पल पृथक-पृथक लिया जावे व शिकायत की जांच मुख्य अभियंता नगरीय प्रशासन एवं कार्यपालन यंत्री नगरी प्रशासन उज्जैन से कराई जावे। स्थानीय स्तर पर जिला परियोजना अधिकारी एस. कुमार के संरक्षण में सब भ्रष्टाचार का खेल हो रहा हैं। शिकायतकर्ता के समक्ष घटिया सड़को का निरीक्षण करे, तथा कोर कटिंग का भी सेम्पल समक्ष में लिया जाकर मौका पंचनामा हमारे समक्ष बनाया जावे। जिन सड़कों की शिकायत हैं, उन सड़को का निरीक्षण भी कर लेवे, वर्तमान भी सभी सड़के उखड़ हुई है, जिन पर गडढे भी है, लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा भुगतान की फाईल आगे बढाई जा रही है।


—————————


 


कलेक्टर को भी एसकुमार ने किया गुमराह, प्रशासक के होते हुए भ्रष्टाचार की फाईलें चली


वर्तमान में नीमच नगरपालिका का प्रशासक कलेक्टर है, कलेक्टर के प्रशासक रहते हुए अगर घटिया सडक का भुगतान होता है तो बडी विंडबना होगी। एसकुमार द्वारा कलेक्टर को गुमराह किया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार की फाईल कलेक्टर तक भी पहुंचाई गई है। अगर भुगतान किया गया तो यह जिम्मेदारी जिम्मेदारी की रहेगी। ईओडब्ल्यू, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन मंत्री में शिकायत की जाएगी। भुगतान करने वालों के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी लगाई जाएगी, जिसमे संबंधित इंजीनियर मालवीय, मेघवाल, पीडब्ल्यूडी अधिकारी,लेखपाल, जिला परियोजना अधिकारी एसकुमार को जिम्मेदार मानकर इनसे वसूली की मांग की जाएगी।—————————————


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image