विक्षिप्त आश्रम में रहने वाली महिला कोरोना से जीती जंग ।

विक्षिप्त आश्रम में रहने वाली महिला कोरोना से जीती जंग ।


    मन्दसौर प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट 08889179492


मंदसौर।  आश्रम में रहने वाली महिला ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। उसकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है महिला का उपचार इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में चल रहा है उसे कोरोना के अलावा भी दिक्कतें थी लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है जिसके बाद अब उसके भी अस्पताल से वापस आश्रम आने की संभावना है। महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद अब मंदसौर में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 7 हो गई है। इससे पहले गोल चौराहा की युवती, महाजन मोहल्ले का युवक, खिलचीपुरा की महिला, बोलियां,भैसोदा और पिपलिया पंथ के लोग भी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार विक्षिप्त आश्रम में रहने वाली महिला को कोरोना था लेकिन महिला की तबीयत पहले से ही खराब थी ऐसे में गंभीर स्थिति में उसे इंदौर भेज दिया गया था जहां उसकी तबीयत में अब पूरी तरह सुधार है महिला को 14 दिन होने के बाद उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 24 घंटे में दूसरा सैंपल भेजा गया उसके भी नेगेटिव आने की खबर है वह अब  कोरोना से जंग जीत चुकी है उसकी दूसरी बीमारियां भी ठीक है ऐसे में अरविंदो अस्पताल के डॉक्टर उसे वापस मंदसौर भेजने पर निर्णय करेंगे। इससे पहले महिला स्वस्थ होने के कारण आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट हो चुकी है बताया जा रहा है कि अब महिला को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है ऐसे में उम्मीद है कि महिला एक-दो दिन में ही मंदसौर आ जाएगी

Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image