वकीलों द्वारा ,,,पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी -पुखराज दशोरा advo ket

 


वकीलों द्वारा


पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगीपक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी ।


मन्दसौर इस कोराना संकट काल मे सभी परेशान है,सब लाकडाउन मे है काम कमाई ठप्प सी हो गयी है। ऐसे में हम *पुखराज दशोरा एडवोकेट  एसोसिएट* ने यह तय किया कि किसी भी पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी। पुरानी फीस बाकी के लिए तकाजा नही किया जाएगा व जब तक संकट टल नही जाता नवीन कार्यो की फीस नही ली जावेगी।


इस संकट के समय हमारे पक्षकार का ध्यान रखना हमारा मानवीय व नैतिक कर्तव्य है।


सभी पक्षकार अपने घरों में रहे और लाकडाउन का पालन करे, आवश्यक कार्य हो तो ही फोन लगावे लाकडाउन में छूट पर आवश्यक कार्य हो तो ही कोर्ट आवे। अनावश्यक भीड़ न बढ़ावे। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे।


 


*मन्दसौर**वकील फीस छूट सूचना*
इस कोराना संकट काल मे सभी परेशान है,सब लाकडाउन मे है काम कमाई ठप्प सी हो गयी है। ऐसे में हम *पुखराज दशोरा एडवोकेट  एसोसिएट* ने यह तय किया कि किसी भी पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी। पुरानी फीस बाकी के लिए तकाजा नही किया जाएगा व जब तक संकट टल नही जाता नवीन कार्यो की फीस नही ली जावेगी।
इस संकट के समय हमारे पक्षकार का ध्यान रखना हमारा मानवीय व नैतिक कर्तव्य है।
सभी पक्षकार अपने घरों में रहे और लाकडाउन का पालन करे, आवश्यक कार्य हो तो ही फोन लगावे लाकडाउन में छूट पर आवश्यक कार्य हो तो ही कोर्ट आवे। अनावश्यक भीड़ न बढ़ावे। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे।
*पुखराज दशोरा एडवोकेट*
*अनिल दशोरा एडवोकेट*
*मन्दसौर*


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image