वकीलों द्वारा
पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगीपक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी ।
मन्दसौर इस कोराना संकट काल मे सभी परेशान है,सब लाकडाउन मे है काम कमाई ठप्प सी हो गयी है। ऐसे में हम *पुखराज दशोरा एडवोकेट एसोसिएट* ने यह तय किया कि किसी भी पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी। पुरानी फीस बाकी के लिए तकाजा नही किया जाएगा व जब तक संकट टल नही जाता नवीन कार्यो की फीस नही ली जावेगी।
इस संकट के समय हमारे पक्षकार का ध्यान रखना हमारा मानवीय व नैतिक कर्तव्य है।
सभी पक्षकार अपने घरों में रहे और लाकडाउन का पालन करे, आवश्यक कार्य हो तो ही फोन लगावे लाकडाउन में छूट पर आवश्यक कार्य हो तो ही कोर्ट आवे। अनावश्यक भीड़ न बढ़ावे। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे।
*मन्दसौर**वकील फीस छूट सूचना*
इस कोराना संकट काल मे सभी परेशान है,सब लाकडाउन मे है काम कमाई ठप्प सी हो गयी है। ऐसे में हम *पुखराज दशोरा एडवोकेट एसोसिएट* ने यह तय किया कि किसी भी पक्षकार से कोरोना काल मे फीस नही ली जाएगी। पुरानी फीस बाकी के लिए तकाजा नही किया जाएगा व जब तक संकट टल नही जाता नवीन कार्यो की फीस नही ली जावेगी।
इस संकट के समय हमारे पक्षकार का ध्यान रखना हमारा मानवीय व नैतिक कर्तव्य है।
सभी पक्षकार अपने घरों में रहे और लाकडाउन का पालन करे, आवश्यक कार्य हो तो ही फोन लगावे लाकडाउन में छूट पर आवश्यक कार्य हो तो ही कोर्ट आवे। अनावश्यक भीड़ न बढ़ावे। सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे।
*पुखराज दशोरा एडवोकेट*
*अनिल दशोरा एडवोकेट*
*मन्दसौर*