तालाब में तीन महिलाएं पीली मिट्टी खोदने गई .. तभी अचानक खदान की मिट्टी धसने से महिलाए  दब गई.,..

तालाब में तीन महिलाएं पीली मिट्टी खोदने गई  तभी अचानक खदान की मिट्टी धसने से महिलाए  दब गई


            burningpolitics news mds


मनासा । थाना कुकड़ेश्वर के ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी  के तालाब में तीन महिलाएं पीली मिट्टी खोदने गई  तभी अचानक खदान की मिट्टी धसने से महिलाए  दब गई ।  3 में से दो महिलाएं व एक कि मोके पर ही मौत हो चुकी थी ।  बताया जा रहा है कि  रावत समाज की महिलाएं  थी  जो खदान में पीली मिट्टी खोदने के लिए गई थी । मृतक  महिला का नाम दुर्गा बाई पति मुकेश रावत निवासी रामनगर उम्र 35 वर्ष , घायल  टीना पति अमृत राम रावत  उम्र 19 वर्ष व तीसरी महिला  को  तत्काल नीमच रेफर किया ।उक्त जानकारी  ग्रामीणों के द्वारा दी गई  मौके पर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी कैलाश जी चौहान सरपंच मनोहर राठौर  सचिव  एवं कुकड़ेश्वर  टप्पा के  तहसीलदार अर्पित मेहता एवं पटवारी  रघुनंदन राजोरा एवं राजू पटेल  सभी मौके पर पहुंचे  सभी घायलों को  नीमच के लिए  रेफर किया गया रामनगर मैं मातम छा गया महिलाएं पीली मिट्टी से घर के अंदर झूला बनाती है



  1.   


 


Popular posts
ओषधि निरीक्षक जमरे को तुरंत निलंबित करे,,, दूषित मावे वाले दुकानदार पर कार्यवाही नही कर पाया जमरे जिम रहा होगा ?
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image
कोरिना का कहर दुनिया में ५३ देशो में ३ हजार ३३६ भारतीय इस वायरस से संक्रमित पाए गए...?
रचना गर्ग जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सीमा बैरागी
Image