*रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में जिन किसानों से लिंकिंग के अंतर्गत ऋण की राशि कटौती की गई है, उन्हें ऋण उपलब्ध कराए*

 


*रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में जिन किसानों से लिंकिंग के अंतर्गत ऋण की राशि कटौती की गई है, उन्हें ऋण उपलब्ध कराए*


          एक रिपोर्ट प्रकाश शर्मा की  08889179492


मंदसौर 29 मई 20/ प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि, रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीकृत किसानों के की गई ऋण की प्रविष्टियों में से अभी तक 3,07,965 किसानों की रु. 977.08 करोड़ की राशि लिंकिंग के अंतर्गत काटी गयी है तथा खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें से अभी तक 2,32,802 किसानों की रू. 658.67 करोड़ के ईपीओ जारी हो चुके हैं तथा शेष राशि के ईपीओ जारी होना प्रक्रियाधीन है।


 


खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार पूर्ण राशि के ईपीओ जारी होने में अभी कुछ समय लगना संभावित है। खरीफ 2019 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की ड्यू डेट 31 मई, 2020 नियत है। यदि इयूडेट के पूर्व किसानों की काटी गयी राशि बँक/समिति को प्राप्त नहीं होती है तो ये किसान डिफाल्टर की श्रेणी में आ जायंगे, जिसके लिये उनका कोई दोष नहीं है। 


 


कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थिति के नददेनजर फसल ऋण एवं कृषि आदान वितरण की व्यवस्था के संबंध में आयुक्त सहकारिता से निर्देश भी जारी किये गये है। अत: उक्त जारी निर्देश अनुसार उपार्जन रबी 2020-21 में जिन किसानों के खातों में उपार्जन से बकाया ऋण की राशि की कटौती हो चुकी है तथा राशि खाद्य विभाग द्वारा बैंकों को उपलब्ध नही करायी गयी है अथवा निर्धारित डयू डेट तक उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो ऐसे किसानों से कटौती की राशि का चेक/विद्रावल फार्म/सहमति पत्र लेकर उसके बचत खाते में उतनी राशि के लिये होल्ड लगा दिया जावे और लिंकिंग की राशि को कम कर किसान से उसके ऋण खाते में खाद, बीज, फसल बीमा आदि की यदि कोई राशि शेष हो तो जमा कराकर संबंधित किसानों को पात्रता अनुसार वर्तमान खरीफ सीजन में फसल ऋण उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जावे।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image