प्याज से भरे ट्रक में मंदसौर से लाया 84 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा जप्त, दो गिरफतार*
जयपुर 04 मई। चूरू जिले की थाना दूधवाखारा पुलिस ने रविवार को नाकाबन्दी के दौरान पंजाब नम्बर के ट्रक में प्याज के कट्टों के बीच छुपाकर डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे 02 तस्करों को 84 किलो अवैध डोडा चुरा के गिरफ्तार किया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 4 लाख है।
चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर तेज बहादुर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जटसिक्ख (45) एवं गुरविन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह जटसिक्ख (22) थाना अमलोह जिला फतेहगढ साहिब पंजाब के रहने वाले है। नशे की खेप प्रथम दृष्टया मध्यप्रदेश के मंदसौर से पंजाब ले जाया जाना सामने आया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश कुमार लम्बोरिया का विशेष योगदान रहा।
चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी अभियान के तहत एएसपी योगेन्द्र फौजदार व सीओ सुखविन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में दूधवाखारा थाना की टीम ने थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान चूरू से राजगढ की तरफ जाने वाले एक पंजाब नम्बर के ट्रक से अवैध डोडा चुरा बरामद किया।
---------1136
*प्याज से भरे ट्रक में मंदसौर से लाया 84 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा जप्त, दो गिरफतार*
जयपुर 04 मई। चूरू जिले की थाना दूधवाखारा पुलिस ने रविवार को नाकाबन्दी के दौरान पंजाब नम्बर के ट्रक में प्याज के कट्टों के बीच छुपाकर डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे 02 तस्करों को 84 किलो अवैध डोडा चुरा के गिरफ्तार किया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत 4 लाख है।
चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर तेज बहादुर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जटसिक्ख (45) एवं गुरविन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह जटसिक्ख (22) थाना अमलोह जिला फतेहगढ साहिब पंजाब के रहने वाले है। नशे की खेप प्रथम दृष्टया मध्यप्रदेश के मंदसौर से पंजाब ले जाया जाना सामने आया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश कुमार लम्बोरिया का विशेष योगदान रहा।
चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी अभियान के तहत एएसपी योगेन्द्र फौजदार व सीओ सुखविन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में दूधवाखारा थाना की टीम ने थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान चूरू से राजगढ की तरफ जाने वाले एक पंजाब नम्बर के ट्रक से अवैध डोडा चुरा बरामद किया।