नीमच। जिले के मनासा में एक टाइल्स कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई लॉक डाउन व कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन के आरोप में की गई है।सरवानिया महाराज के बाफना परिवार से जुड़े व्यापारी की जिले के मनासा में परफेक्ट टाइल्स के नाम से शॉप है। दूकानो के संचालन व गतिविधि के संबंध में स्पष्ट गाईडलाईन जारी की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि गाईड लाइन के विपरीत लॉक डाउन के समय में यह कारोबारी की दुकान खुली होने पर इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शॉप संचालक के खिलाफ लॉक डाउन व कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन में भादवि की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
परफेक्ट पर पूलिश की कार्यवाही
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail