ऑटो रिक्शा यूनियन संघ ने आर्थिक सहायता को लेकर सांसद, विधायक, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दस हजार रूपये आर्थिक सहायता की मांग मन्दसौर। कोरोना महामारी में जहाँ हर वर्ग आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है ऐसे में शहर में ऑटो रिक्शा वालो का भी बुरा हाल है वो भी इस लॉक डाउन में आर्थिक रूप से परेशानी में है तथा अपनी इस परेशानी में शासन से आर्थिक सहायता की आस लगाए हुए है और इसी आस में आॅटो रिक्शा यूनियन संघ ने अध्यक्ष नरेश चंदवानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प को बुधवार को सोंपा। ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि सभी आॅटो रिक्शा चालकों को सहायता प्रदान की जाय क्योंकि लॉक डाउन लागू हुए पचास दिन के करीब हो चुके है और इस वजह से इन ऑटो रिक्शा चालकों के सामने विकट परिस्थिति उतपन्न हो गए है। अपनी मांगों को लेकर ये ऑटो चालक दिनाक 13-5-2020 बुधवार को अपने अध्यक्ष नरेश चंदवानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर भवन में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को दिया गया तथा ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि 22 मार्च से ही लॉक डाउन की वजह से हमारे रिक्शा बन्द है जिससे हमारा परिवार का पालन करना मुश्किल हो गया है अतः शासन से हमे भी आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक ऑटो चालक को 10000 रुपये की आर्थिक मदद शासन से दिलवाई जायें। जिससे हम हमारे परिवार का पालन कर सके। रिक्शा चालकों ने बताया कि हमारे ज्यादातर रिक्शा किश्तो पर है जिनकी किश्तें भी विगत 2 माह से बाकी है। अतः हमें आर्थिक सहायता प्रदान करवाने की कृपा करें। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश चंदवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशीद भाई मेव, उपाध्यक्ष बाबू भाई सब्जी फरोश, महासचिव नाहरू मंसूरी, सचिव सुरेश जैसवार, संगठन मंत्री युसूफ शेख व अन्य सदस्यगण भारत जटिया, लखन पंथी, लुकमान मेव, नौशाद मंसूरी सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सचिव सुरेश जैसवार ने किया व आभार महासचिव नाहरू मंसूरी ने माना उक्त जानकारी उपाध्यक्ष बाबू भाई सब्जी फरोश ने दी।

ऑटो रिक्शा यूनियन संघ ने आर्थिक सहायता को लेकर सांसद, विधायक, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दस हजार रूपये आर्थिक सहायता की मांग
मन्दसौर। कोरोना महामारी में जहाँ हर वर्ग आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है ऐसे में शहर में ऑटो रिक्शा वालो का भी बुरा हाल है वो भी इस लॉक डाउन में आर्थिक रूप से परेशानी में है तथा अपनी इस परेशानी में शासन से आर्थिक सहायता की आस लगाए हुए है और इसी आस में  आॅटो रिक्शा यूनियन संघ ने अध्यक्ष नरेश चंदवानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प को बुधवार को सोंपा।  
 ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि सभी आॅटो रिक्शा चालकों को सहायता प्रदान की जाय क्योंकि लॉक डाउन लागू हुए पचास दिन के करीब हो चुके है और इस वजह से इन ऑटो रिक्शा चालकों के सामने विकट परिस्थिति उतपन्न हो गए है। अपनी मांगों को लेकर ये ऑटो चालक  दिनाक 13-5-2020 बुधवार को अपने अध्यक्ष नरेश चंदवानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर भवन में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को दिया गया तथा ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि 22 मार्च से ही लॉक डाउन की वजह से हमारे रिक्शा बन्द है जिससे हमारा परिवार का पालन करना मुश्किल हो गया है अतः शासन से हमे भी आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक ऑटो चालक को 10000 रुपये की आर्थिक मदद शासन से दिलवाई जायें। जिससे हम हमारे परिवार का पालन कर सके। रिक्शा चालकों ने बताया कि हमारे ज्यादातर रिक्शा किश्तो पर है जिनकी किश्तें भी विगत 2 माह से बाकी है। अतः हमें आर्थिक सहायता प्रदान करवाने की कृपा करें। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश चंदवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशीद भाई मेव,  उपाध्यक्ष बाबू भाई सब्जी फरोश, महासचिव नाहरू मंसूरी, सचिव सुरेश जैसवार, संगठन मंत्री युसूफ शेख व अन्य सदस्यगण भारत जटिया, लखन पंथी,  लुकमान मेव, नौशाद मंसूरी सहित यूनियन के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सचिव सुरेश जैसवार ने किया व आभार महासचिव नाहरू मंसूरी ने माना उक्त जानकारी उपाध्यक्ष बाबू भाई सब्जी फरोश ने दी।




Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image