निमच में 5 वा कोरिना पाजिटिव मिला घंटाघर क्षेत्र से ।

निमच में 5 वा कोरिना पाजिटिव मिला घंटाघर क्षेत्र से इलाज के लिए उदय पुर गए थे अहमदाबाद ब्लड सेम्पल में कोरिना पाजिटिव पाया गया परिवार के लोगो को होम आइसोलेशन  में भेज दिया ।


नीमच में अब तक चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है, लेकिन प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार नीमच में एक और पांचवा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है जो घंटाघर के समीप रहने वाला बुजुर्ग है नीमच घंटाघर क्षेत्र के रहने वाले  जो कि ख्यातनाम सोना-चांदी सर्राफा है ये इलाज हेतु उदयपुर गए थे, जिन्हें उदयपुर से अहमदाबाद रेफर किया गया किन्तु इन्हें अहमदाबाद रेफर करने से पूर्व ही उदयपुर में ब्लड सेम्पल ले लिया गया जहां जांच उपरांत कोरोना पाॅजिटिव पायें गये इनका कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद पूरे परिवार को प्रशासन ने होम आईसोलेशन में भेज दिया हैनीमच में एक और को रोना पॉजिटिव
नीमच में अब तक चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है, लेकिन प्राप्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार नीमच में एक और पांचवा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है जो घंटाघर के समीप रहने वाला बुजुर्ग है नीमच घंटाघर क्षेत्र के रहने वाले  जो कि ख्यातनाम सोना-चांदी सर्राफा है ये इलाज हेतु उदयपुर गए थे, जिन्हें उदयपुर से अहमदाबाद रेफर किया गया किन्तु इन्हें अहमदाबाद रेफर करने से पूर्व ही उदयपुर में ब्लड सेम्पल ले लिया गया जहां जांच उपरांत कोरोना पाॅजिटिव पायें गये इनका कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद पूरे परिवार को प्रशासन ने होम आईसोलेशन में भेज दिया है


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image