निमच प्रथम इस्थिति में निमच कोरिना 19 में जिला ग्रीन चल रहा था अचानक निमच जिला रेड जोन में कैसे आ गया किसकी लापरवाही cm ने जावद के sdm daktro को निलंबित किया जो कार्य के प्रति लापरवाही कर रहे थे --------जावद । जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते कहर के चलते आई रिपोर्ट में जावद के 38 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। आये मरीजों में लगभग सभी जावद क्षेत्र के ही है जहां पहले आये पॉजिटिव लोगों के संपर्क वाले लोग ही आज पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अब प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि अब तक पॉजिटिव आये लोगों के सम्पर्क में कितने लोग और आये है। जिनका पता लगाकर उनकी सेम्पलिंग करना जरूरी हो गई है ताकि कोरोना की बढ़ती इस चेन को जल्द से जल्द रोका जा सकें। अगर कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े इसी प्रकार बढ़ते है तो प्रशासन को एक बार फिर थोड़े समय के लिये सख्ती दिखाना ही पड़ेगी। वरना यह जिले के लिये और बड़ी आफत खड़ी हो सकती है। जिससे बाद में निपटना बहुत मुश्किल हो जायेगा।ईसी विषय को लेकर आज जावद देर रात जावद ख़ुराचौक के समीप का हिस्सा भी सील किया गया।
निमच जावद कोरिना विस्फोट 38 पाजिटिव केस cm नेकहा जावद को पुर्ड लोक डाउन करे sdm डाक्टर निलंबित
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail