बर्निंग पॉलिटिक्स -न्यूज़
नीमच में आया था दाहोद का कोरोना पॉजेटिव,,,, .जिले में अभी तक इक भी पॉजिटिव केस नहीं हे ,,ग्रीन जोन में हे।
मध्य प्रदेश के नीमच में एक शादी में समारोह में आये युवक की रिपोर्ट आज गुजरात के दाहोद में पॉजिटिव आई है ये युवक ४ दिन पहले ही गुजरात गया था ऐसे में नीमच में भी अब इसे लेकर प्रशासन चिंता में पद गया है और जैसे ही इसकी जानकारी प्रशसन को लगी तो सीधे इस युवक के संपर्क में आये नीमच के लोगो के घर की और कुछ कर गया और अब जानकारी जुताई जा रही है वही परिवार के सदस्यों को असलेट भी किया जा सकता है
गुजरता दाहोद के कलेक्टर विजय खराड़ी ने इस मामले में गुजरात के न्यूज़ पोर्टल पर जानकारी में बताया है की १ परिवार के कुल 11 सदस्य, ता। 20 मार्च को, वह दाहोद से मध्य प्रदेश के नीमच में एक रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिए गया था। 4 अप्रैल को नीमच में जिला अस्पताल में एक चेकअप किया गया और इसमें कोई लक्षण नहीं पाए गए। २९ अप्रेल को ये दाहोद बॉर्डर पर आने के बाद इसे चेकअप के लिए रखा गया था
जहां उन्होंने एक मेडिकल चेकअप कराया: दाहोद जिला स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा परिवार को अलग कर दिया गया था और कोरोना वायरस के नमूने उनसे लिए गए थे। 11 सदस्यों में से 1 की रिपोर्ट सकारात्मक थी और उन्हें सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भेजा गया था। शेष 10 सदस्यों को छोड़ दिया गया है।
वही इस मामले में जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे से हमने बात की उन्होंने बताया है की उन्हें भी दाहोद से जानकारी मिली है हमने अपनी टीम युवक के संपर्क में आये परिजनों के यहाँ भेजी है जानकारी ले रहे है और जाँच करवा कर सभी को क्वरेन्टीन करते हुवे इनके भी सेम्पल जाँच के लिए भेजे जायेंगे