नीमच के लिए एक और बुरी खबर, कोरोना से पहली मौत,*
नीमच में कोरोना से पहली मौत की खबर आई है गौरतलब है कि नीमच के मेहनोत नगर में रहने वाले डॉक्टर पियुष प्रधान के पिताजी राजेन्द्र प्रधान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था यहां से उन्हे इंदौर इलाज हेतु शिफट किया था आज सुबह 9ः30 बजे इंदौर में इलाज के दौरान राजेन्द्र प्रधान की मृत्यु हो गई है जिसकी पुष्टि जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने की गौरतबल है कि राजेन्द्र प्रधान की मृत्यु कोरोना से होने वाली पहली मौत है अब नीमच धीरे धीरे रेड जोन की तरफ बढ रहा है नीमच में कोरोना पॉजिटिव का आंकडा 39 पहुंच चुका है वही अभी और ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट आना है