इसका जिम्मेदाए कोन --?
कचरे का ट्रैक्टर भरकर कचरा डालने जा रहा नगर पालिका के कर्मचारी की ट्रैक्टर में दबने से दर्दनाक मौत
---------------------------------------
मन्दसौर नगर पालिका कर्मचारी ट्रैक्टर में कचरा भर कर चैटिंग ग्राउंड जा रहा था इतने में कचरे का ट्रैक्टर पलटी खा गया जिससे बलराम ग्वाला पिता राधेश्याम ग्वाला उम्र 36 साल निवासी नरसिंहपुरा मन्दसौर की दबने से दर्दनाक मौत हो गई खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक को मन्दसौर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।