नागदा पुलिस का हत्थे चढ़े बदमाश,सयुक्त टीम का बड़ा अंजाम

*नागदा पुलिस का हत्थे चढ़े बदमाश,सयुक्त टीम का बड़ा अंजाम*


नागदा 


सीएसपी मनोज रत्नाकर, 


मंडी थाना नागदा प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा व राजस्‍थान पुलिस की संयुक्‍त टीम ने मिलकर दिनांक 09-05-2020 को अल सुबह  लगभग दो अलग अलग स्‍थान पर छापा मारकर चम्‍बल मार्ग नागदा में ईनामी बदमाशों को पकड़़कर बडी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है,पकड़़ाये गए ईनामी बदमाशों में सलमान लाला पिता शेरूलाला निवासी राजीव कॉलोनी नागदा तहसील नागदा जिला उज्‍जैन म0प्र0,रेहानलाला ,सलमान लाला दोनों संगे भाई पुत्रगण रईस एहमद लाला निवासीगण ग्राम नौगावांं तहसील अन्‍नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्‍थान,इमरान लाला पिता ऐरान लाला  निवासी ग्राम देवलजी तहसील अन्‍नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्‍थान,अलफेज लाला पिता नजीम लाला निवासी जावरा तहसील जावरा जिला रतलाम म0प्र0 ऐसा कयास लगाया जा रहा है उक्‍त कार्यवाही साइबर लोकेशन व पेटेन्‍ट मुखबर के सहयोग से हुआ है पुलिस ने मुखबर का नाम गुप्‍त रखा है .


 


 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सलमान लाला के होने की सूचना मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तड़के 3:30 बजे करीब पुरानी बालाराम की कुटिया क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई की पूरे पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई में ना केवल इनामी बदमाश सलमान लाला बल्कि उसके साथ चार राजस्थान के कुख्यात बदमाश को पकड़ने में भी सफलता मिली है इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले भी जप्त होने की जानकारी है समाचार लिखे जाने तक पुलिस लिखा पढ़ी की कार्रवाई कर रही थी पूरे मामले की जानकारी शाम तक देने के बाद थाना प्रभारी श्याम चरण शर्मा ने कही है गौरतलब है कि सलमान लाला प्रेम रावत पर हुए जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी था धारा 307 जानलेवा हमले के इस केस में वह लगभग 1 वर्ष से फरार था इसके अतिरिक्त भी सलमान लाला पर अन्य केस चल रहे हैं लाला पर हुई इस कार्रवाई   के पीछे एसपी मनोज सिंह का आना माना जा रहा है मनोज सिंह  के चार्ज लेने के बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ खुल गए हैं जिसके चलते सीएसपी मनोज रत्नाकर और थाना प्रभारी श्याम चरण शर्मा के नेतृत्व में यह सफलता मिली है


 


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image