mp में कोरिना अपडेट कहा पर क्या हुआ
तस्वीर गुना की है। प्रवासी मजदूर जान जोखिम में डालकर ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहे हैं।
कोरोना अपडेट्स
- भोपाल में 45 नए केस: बुधवार को राजधानी में 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जहांगीराबाद के 18 मरीज हैं। इसके अलावा, तीन परिवारों के 3-3 सदस्य शामिल हैं।
- सागर-सतना भिंड में नए मामले: सागर में सभी तीनों संक्रमित सदर क्षेत्र के रहने वाले हैं। अब कुल 13 केस हो गए। वहीं, सतना में नए मरीजों में एक पहले मिले संक्रमित के साथ गुजरात से आया था। दूसरा अमदरा के समीप गौरैया गांव का है। यहां अब तक 7 केस पाए गए। पहले मरीज की मौत हो चुकी है। इधर, भिंड के ऊमरी कस्बे में नया केस मिला। यह युवक दोस्त के साथ गुजरात के अहमदाबाद से बस से भिंड आया था। जिले में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव हैं।
- जबलपुर में 8 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज: सुखसागर मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार रात एक मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई थी। जबलपुर में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 हो गई। यहां कोरोना के 83 एक्टिव केस हैं।
- शिवपुरी में ट्रक से टकराई बस, 8 मजदूर घायल: एबी रोड फोरलेन स्थित बदरवास के पास बरखेड़ा में मजदूरों को ले जा रहे 2 वाहन टकरा गए। इसमें 8 लोगों को चोट आई हैं। घटना बुधवार सुबह की है। एक बस कोल्हापुर से मजदूरों को शिवपुरी लेकर आ रही थी, जबकि ट्रक मजदूरों को लेकर भिंड जा रहा था। ट्रक खड़ा था, इसमें भिंड जिले के 40 मजदूर थे। जबकि बस में 30 मजदूर थे, ये शिवपुरी आ रहे थे। बस चालक को नींद आने से हादसा हुआ।
- रीवा में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 15 घायल: यहां चोरहटा बाइपास मार्ग पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। 15 घायल हो गए। ट्रक मुंबई से मजदूरों को लेकर प्रयागराज जा रहा था। कुल 38 श्रमिक सवार थे। इनमें कुछ रीवा जिले के भी मजदूर थे। यहां ट्रोल प्लाजा के पास एक ट्रक को बैक किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
- सागर में मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 19 घायल: बुधवार दोपहर में मजदूरों से भरा मिनी ट्रक पलटने से 19 लोग घायल हो गए। घटना शाहगढ़ से आगे बीला थाना इलाके के निवार की घाटी में हुई। ये लोग भोपाल से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे। घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां से छतरपुर रैफर कर दिया गया।
- उज्जैन में अवैध तरीके से प्रवेश की सूचना पर केस: दूसरे जिले और राज्यों से बगैर अनुमति लिए शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले मजदूर पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं। पिछले दिनों एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऐलान किया था कि बाहरी व्यक्ति के शहर, ग्राम या कॉलोनी में प्रवेश की सूचना देने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। सोमवार को ऐसी सूचना के सही पाए जाने पर पुलिस ने इंदौर की तरफ से बगैर अनुमति शहर में प्रवेश करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहते हैं कि छिपते-छिपाते आने वाले इन मजदूरों में से यदि किसी एक में भी कोरोना संक्रमण हुआ तो वे जहां-जहां से गुजरेंगे वो जगह संक्रमित कर देंगे।
- उज्जैन में सर्वे के दौरान महिला से मारपीट : कोराना संक्रमण के सर्वे कार्य में लगी आशा कार्यकर्ता द्वारा पूछताछ करने पर गांव के दो लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि मताना गांव की आशा कार्यकर्ता गांव के श्याम लाल के घर सर्वे के लिए गई थी। उन्होंने घर में कोई बाहर से आए व्यक्ति के संबंध में जानकारी की तो आरोपी भड़क गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
- भोपाल में लॉकडाउन से नुकसान के कारण कैटरिंग संचालक ने फांसी लगाई: लाॅकडाउन के कारण हुए नुकसान से परेशान एक कैटरिंग संचालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को उसने पहले पत्नी को मायके छोड़ा और घर आकर फंदे पर झूल गया। पुलिस को पांच-छह लाइन का सुसाइड नोट मिला है। इसमें कुछ अच्छे दोस्तों का नाम लिखते हुए उसने एक कंपनी में पैसे लगाने का जिक्र किया है। युवक की पहचान बीडीए कॉलोनी, अवधपुरी निवासी 28 वर्षीय विश्वनाथ राय के रूप में की गई।
- सागर के बंडा में जैन मुनि के स्वागत में उमड़ी भीड़: यहां जैन मुनि के दर्शनों के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। लापरवाही सामने आने पर एएसपी सागर प्रवीण भूरिया ने कहा कि जांच के निर्देश दिए हैं। नियमों के उल्लंघन पर कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने विहार करने से पहले समाज के लोगों से लिखवाया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद मंत्रालय के लिए रवाना हुए। उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा
अब तक 4046 संक्रमित
इंदौर 2016, भोपाल 864, उज्जैन 264, जबलपुर 137, खरगोन 92, धार 86, रायसेन 65, खंडवा 79, बुरहानपुर 60, मंदसौर 54, देवास 53, होशंगाबाद 37, नीमच 34, बड़वानी 26, ग्वालियर 29, रतलाम 24, मुरैना 25, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड 8, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, सीधी, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला।
- कुल 226 मौतें: इंदौर 92, उज्जैन 45, भोपाल 35, खरगोन 8, देवास, खंडवा और जबलपुर में 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर और धार में 2-2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर और सीहोर में एक-एक की जान गई।
- स्वस्थ हुए 1935 : इंदौर 926, भोपाल 535, उज्जैन 106, खरगोन 52, धार 41, जबलपुर 42, खंडवा 34, रायसेन 34, होशंगाबाद 30, बड़वानी 25, देवास 14, विदिशा और मुरैना में 13-13, रतलाम 12, आगरमालवा 10, मंदसौर 7, शाजापुर 6, सागर 5, ग्वालियर और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर, शहडोल 3-3, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, डिंडोरी और बैतूल में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।