*तोडा गुदरी का हेल्थ सर्वे कार्य प्रारंभ*
*मेडिकल प्रेक्टीशनर द्वारा 250 व्यक्तियों का घर-घर परीक्षण किया गया*
मन्दसौर Bpn news जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिला प्रशासन के नियंत्रण व मार्गदर्शन में तोडा गुदरी का हेल्थ सर्वे कार्य प्रारंभ हुआ जो कि 3 दिन में पूरे गुदरी, कागदीपुरा, तोडा शेखाचौक, कसाईवाडे, हरीजन बस्ति, छिपा गली क्षेत्र में सघन स्वास्थ्य परीक्षण सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय मेडिकल प्रेक्टीशनर द्वारा 250 व्यक्तियों का घर-घर जाकर दस्तक दी गई और उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण में सर्दी, खांसी, बुखार की जॉच की जाकर उन्हें आवश्यक औषधियॉ भी उपलब्ध करायी गयी तथा उन्हें परामर्श दिया गया कि लॉक डाउनलोड का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना। सेनेटाईजर का उपयोग, बार-बार साबुन एवं स्वच्छ पानी से हाथ धोने का परामर्श दिया गया। गंभीर रोग से पीडित मरीजों का चिन्हांकन किया गया, गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्टींग तैयार की गई। जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य हेतु लगने वाले आवश्यक सामग्री जिसमें पी.पी. कीट, ग्लोव्स, मास्क, सेनेटाईजर, पल्स आक्सीमीटर, नॉनटच थर्मामीटर आदि उपकरण उपलब्ध कराये गये। शासन के इस प्रयास में क्षेत्र के सभी नागरिकों का समर्थन मिला तथा सर्वे टीम में डॉ अहद, डॉ फिरोज, डॉ वसीम, डॉ ताहिर, डॉ अजहर, डॉ कुरेशी तथा समद खान, समीर खान, सलमान कुरेशी पत्रकार ANI, इरशाद मास्टर मौजूद रहे।
जनसंपर्क कार्यालय, मंदसौर
https://www.facebook.com/collectormandsaur/?ref=bookmarks
https://www.facebook.com/projsmandsaur/?ref=bookmarks
*तोडा गुदरी का हेल्थ सर्वे कार्य प्रारंभ*
*मेडिकल प्रेक्टीशनर द्वारा 250 व्यक्तियों का घर-घर परीक्षण किया गया*
मन्दसौर 4 मई 20/ जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिला प्रशासन के नियंत्रण व मार्गदर्शन में तोडा गुदरी का हेल्थ सर्वे कार्य प्रारंभ हुआ जो कि 3 दिन में पूरे गुदरी, कागदीपुरा, तोडा शेखाचौक, कसाईवाडे, हरीजन बस्ति, छिपा गली क्षेत्र में सघन स्वास्थ्य परीक्षण सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय मेडिकल प्रेक्टीशनर द्वारा 250 व्यक्तियों का घर-घर जाकर दस्तक दी गई और उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण में सर्दी, खांसी, बुखार की जॉच की जाकर उन्हें आवश्यक औषधियॉ भी उपलब्ध करायी गयी तथा उन्हें परामर्श दिया गया कि लॉक डाउनलोड का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना। सेनेटाईजर का उपयोग, बार-बार साबुन एवं स्वच्छ पानी से हाथ धोने का परामर्श दिया गया। गंभीर रोग से पीडित मरीजों का चिन्हांकन किया गया, गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्टींग तैयार की गई। जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य हेतु लगने वाले आवश्यक सामग्री जिसमें पी.पी. कीट, ग्लोव्स, मास्क, सेनेटाईजर, पल्स आक्सीमीटर, नॉनटच थर्मामीटर आदि उपकरण उपलब्ध कराये गये। शासन के इस प्रयास में क्षेत्र के सभी नागरिकों का समर्थन मिला तथा सर्वे टीम में डॉ अहद, डॉ फिरोज, डॉ वसीम, डॉ ताहिर, डॉ अजहर, डॉ कुरेशी तथा समद खान, समीर खान, सलमान कुरेशी पत्रकार ANI, इरशाद मास्टर मौजूद रहे।