मप्र मंदसौर जिले की मलाहरगड़ जनपद की ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये की भृस्टाचारी फर्जी शौचालयों ?

*👉🏼धरातल पर नही मिले परिवारों के शौचालय , स्वच्छ एम पी एप्प में जबरदस्ती संकुल सहजकर्ताओ ने दर्शाए सैकड़ो शौचालय*


 


*👉🏼बिना स्वच्छताग्राही के भी जनपद में बैठकर किया id से फर्जी सर्वे*


*👉🏼सेकड़ो परिवारों के साथ हुवा अन्याय हो निष्पक्ष जांच*


*👉🏼गड़बड़ करने वालो को हटाया जाए न कि सत्य बताने वालो को...*


*👉🏼कार्यवाही नही होती तो मामले में ज्ञापन देकर जांच की मांग कर सकते है स्वच्छाग्रहि*


पारस राठौर की कलम से


मल्हारगढ()जी हां हम बात कर रहे है मन्दसौर जिले की एक नामी मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की यंहा पर जनपद सीईओ डी एस मशराम के कार्यकाल में जनपद सीईओ के नाक के नीचे सेकड़ो परिवारों का शौचालय न होते हुवे भी एप्प में दर्शाए गये है वो भी जनपद में बैठकर उक्त सर्वे के  समय मे संकुल सहजकर्ता ज्योति शर्मा द्वारा संकुल के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में बड़ा हेरफेर किया गया । सेकड़ो परिवारों के नाम जो कि शौचालय विहीन में दर्शाने थे जिनको संकुल सहजकर्ता द्वारा जनपद में बैठकर ही शौचालय बनाया हुवा परिवार दर्शा दिया जिससे सेकड़ो परिवारों को 12000 की राशि पात्र होते हुवे भी शासन द्वारा भविष्य में प्राप्त नही हो सकती या जिनकी राशि पंचायतो में घोटाले कर या अन्य एक जैसे नाम के बैंक खाते लगाकर सेकड़ो लोगो को चपत लगा ली गई जिसके बाद से शासन ने जनपद पर विश्वास कर स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छाग्राहियो को  शौचालय सर्वे का काम सौपा जिसके बाद स्वच्छाग्रहियो ने गाइडलाइन के हिसाब से ट्रैनिंग लेकर काम स्टार्ट किया लेकिन ये कहा पता था कि sbm की id जनपद में बैठकर चला लेंगे ओर जिसकी आई डी उसे पता भी न चले , प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर ग्राउंड संकुल सहजकर्ता द्वारा स्वच्छाग्रहियो की id से जनपद में ही बैठकर सर्वे का कार्य पूरा कर दिया गया और सर्वे में आंकड़ो का खेल खेलकर पूरी जनपद को ओ डी एफ बता दिया जिससे कि प्रशांसन की आंखों में जनपद में बैठे जनपद सीईओ द्वारा धरातल की बिना जांच किये धूल झोंक कार्य करवाया गया इस के साथ सम्पूर्ण मल्हारगढ को ओ डी एफ घोषित करवा दिया गया । जिससे कि शासन प्रशांसन के उच्चाधिकारियों से निवेदन है मल्हारगढ शौचालय मामले में  फिर से धरातल पर जांच हो जिन गरीबो तक राशि नही पहुच पाई हो उन तक योजना का लाभ पहुच सके व जिम्मेदारों की पोल खुल सके व सर्वे करवाने वाले जनपद को जागीर समझने वाले ज्यादा समझदारों की पोल खुल सके ।


 


 


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image