मंदसौर निप्र कोरोना वायरस राहत के नाम से केंद्र व राज्य शाशन ने करोडो रुपये खर्च किए है । सेवा सथान औऱ सेवा भावी किसानों ने ग्रामिड क्षेत्र से हजारों क्विंटल राशन कोरिना राहत में दिए है ,,इसके उपरांत किसी को संमस्या होतो हमे अवगत करवाये 08889179492 नाम गोपनीय रखा जावेगा ।
उक्त समाचार के अनुसार के अनुसार कोरिना राहत में केंद्र व राज्य सरकार ने करोडो रुपये कोरिना राहत में खर्च कर रहे है ग्रामिड क्षेत्र से किसानों ने हजारो क्विंटल राशन गेंहू कोरिना राहत में दिए है कुछ सेवा भावी लोगो ने कोरिना राहत में केंद्र राज्य जिलों में करोडो की राशि राहत में दी गई है ,,,,,जिससे कि लॉक डाउन कर्फ़्यू के दौरान गरीब मजबूर असहाय कीसी को भोजन आदि की समस्या नही हो अगर उसके उपरांत भी किसी को कोई समस्या होतो हमे अवगत करवाये कोई भुखा नही सोए भारत देश और राज्य आज की तारीख में सक्षम है अब जमाना अंग्रजो का नही है भारत देश को आजाद हुए 73 वर्ष हो चुके है भारत देश आज सक्षम है इस देश मे कोई गरीब भूखा नही सोएगा कोई भी संमस्या की वजह से कोई गलत कदम भी नही उठाये ,,,,,इस उपरांत भी अगर किसी को कोई मद्त नही मिल रही हो तो हमे हमारे इन नम्बरो 08889179492 पर अवगत करवाये कोई भी भूखा नही सोएगा कोई भी किसी प्रकार का गलत कदम भी नही उठाये । समस्या वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा । संमस्या वास्तविकता हो ताकि हम आपकी लड़ाई लड़ सके ।